दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सेवाओं का लाभ लोगों को ऑनलाइन मिल सके इस दिशा में काम हो रहा है. इस समय दिल्ली में कुल 456 सेवाओं में 425 का लाभ लोग ऑनलाइन माध्यम से ले पा रहे हैं. यह लगभग सभी उपलब्ध सर्विस का 93.2 फीसदी है. ये जानकारी दिल्ली सरकार के द्वारा बुधवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल को पेश किए गए एक डाटा से सामने आई है.
इस संबंध में हुई एक बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने एलजी अनिल बैजल को बताया कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य 100 फीसदी सेवाओं की डिलिवरी ऑनलाइन करने का है. उन्होंने एलजी को बताया कि इस लक्ष्य को इस साल अगस्त महीने तक प्राप्त कर लिया जाएगा. हालांकि, सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने की डेडलाइन अगले साल की है.
सेवाओं की ऑनलाइन डिलिवरी को बड़ा बल कोरोना काल में कॉन्टैक्टलेस डिलिवरी की वजह से भी मिला है. यही कारण है कि जब मई 2020 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 339 सेवाओं में सिर्फ 122 सेवाओं का लाभ ही लोग ऑनलाइन प्राप्त कर रहे थे, वही संख्या अब बढ़कर 90 फीसदी से अधिक हो गई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत उप-राज्यपाल अनिल बैजल लगातार राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं की ऑनलाइन डिलिवरी लोगों को मिले इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में वह समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठकें करते रहते हैं.
Delhi News: अगर आपके पास भी हैं दो बर्थ सर्टिफिकेट तो हो जाएं सावधान, हाईकोर्ट ने सुनाया है ये फैसला