Pollution In Delhi: स्विस संगठन IQAir द्वारा मंगलवार को जारी विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में दिल्ली लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी थी. दिल्ली के बाद सबसे प्रदूषित राजधानियों में ढाका, एनजमीना, दुशांबे और मस्कट का नंबर है. रिपोर्ट के मुताबिक सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले 50 शहरों में से 35 भारत में हैं.
यह रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली के राजनीतिक दलों ने आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी और कांग्रेस नेता अलका लांबा में केंद्र शासित प्रदेश की AAP की सरकार पर तंज कसे.
कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दिल्ली में प्रदूषण पर की रिपोर्ट पर कहा- "बधाई हो केजरीवाल जी, आपके कुशल नेतृत्व का नतीजा आपके सामने है."
अलका लांबा ने प्रदूषण पर आई इस रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. एक ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा- "लगे रहो केजरीवाल... दिल्ली को बर्बाद करने तक. #MeriDelhi #AAP के ठगों ने ठगी."
बीजेपी ने पूछा- क्रेडिट नहीं लेंगे?
वहीं बीजेपी की दिल्ली इकाई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया - अरविंद केजरीवाल जी क्या आप इसका क्रेडिट नहीं लेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार साल 2021 में वैश्विक स्तर पर वायु गुणवत्ता की स्थिति बताने वाली रिपोर्ट 117 देशों के 6,475 शहरों के वातावरण में पीएम-2.5 के सूक्ष्म कणों की मौजूदगी से जुड़े डेटा पर आधारित है.
भारत के बारे में रिपोर्ट में क्या है?
रिपोर्ट के में कहा गया है कि साल 2021 में नई दिल्ली में पीएम-2.5 सूक्ष्म कणों के लेवल में 14.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं साल 2020 में 84 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से बढ़कर साल 2021 में 96.4 माइक्रोग्राम प्रति घट मीटर हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, “दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 35 भारत में हैं. देश में पीएम-2.5 का वार्षिक औसत स्तर 2021 में 58.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर पहुंच गया.”
रिपोर्ट के अनुसार “भारत में पीएम-2.5 का वार्षिक औसत स्तर साल 2020 में लॉकडाउन से पहले के स्तर पर पहुंच गया है. चिंता की बात यह है कि 2021 में कोई भी भारतीय शहर पांच माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक पर खरा नहीं उतरा.”
यह भी पढ़ें:
MCD के मुद्दे पर बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर पलटवार, फंड नहीं देने का लगाया आरोप