Delhi News: मोबाइल चार्जर के लिए विवाद के बाद पुलिस से शिकायत, इस मां-बेटी की लड़ाई सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
Delhi News: बेटी साक्षी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी मां जबरन उनके कमरे में घुस रही थीं. मना करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की. उसने बताया कि उसकी मां आए दिन उससे झगड़ा करती हैं.

Delhi News: दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के वसंत विहार थाना इलाके से मां-बेटी की लड़ाई का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन कर आप हैरान रह जाएंगे. यही नहीं उनके बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बेटी ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को बुला लिया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी. इस मामले में पुलिस ने दोनों की शिकायत के आधार पर क्रॉस FIR दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल यह पूरी लड़ाई महज एक मोबाइल चार्जर को लेकर हुई है. इसकी वजह से मां-बेटी की लड़ाई, हाथापाई से लेकर मार-पीट तक पहुंच गई और फिर बेटी ने पुलिस बुला ली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च की सुबह 9 बजे पीसीआर कॉल से वसंत विहार थाने की पुलिस को दी गई. शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी मां ने उसे मारा है.
मामूली बात पर हुई कहासुनी
इसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कॉलर साक्षी कुमार (22), नेवी में कार्यरत अपने पिता संतोष कुमार और मां वंदना कुमार (48) के साथ मौजूद थी. वहां पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उनके बीच काफी लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है. अब मां-बेटी के बीच मोबाइल चार्जर को लेकर बहसबाजी हुई जो हाथापाई और मार-पिटाई तक पहुंच गई. दोनों ने ही एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए.
मां ने लगाया ये आरोप
बेटी साक्षी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी मां जबरन उनके कमरे में घुस रही थीं. मना करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की. उसने बताया कि उसकी मां आए दिन उससे झगड़ा करती हैं. वहीं साक्षी की मां वंदना कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घर के बाहर फोन पर बात कर रही थीं, तभी उनकी मोबाइल की बैटरी डाउन हो गई. मोबाइल चार्ज करने के लिए कमरे में जाने लगी, तो बेटी ने उन्हें कमरे में घुसने नहीं दिया और चार्जर छुपा दिया. वह चार्जर खोजने लगीं तो बेटी ने उन्हें धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और उनकी गर्दन दबा दी.
इसके बाद उनका फोन छीन लिया. उनका आरोप है कि जब उन्होंने फोन लेने की कोशिश की तो बेटी ने उनके हाथ पर दांतों से काट लिया. उनका शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उन्हें छुड़ाया. उनका आरोप है कि बेटी उनके पति के कहने पर उनके साथ ऐसा व्यवहार करती है. उन्होंने अपनी सास और पति को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में क्रॉस FIR दर्ज किया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: संजय सिंह ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

