Delhi News: दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक महिला 4 साल की बेटी को लेकर यमुना में कूद गई. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली को सुबह 06:42 बजे पीसीआर कॉल के जरिये घटना की सूचना मिली. पुलिस ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि देवांशी नामक लड़की ने पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि मां रजनी ने 4 साल की बहन प्रिशा के साथ कालिंदी कुंज फ्लाईओवर से यमुना नदी में छलांग लगा दी है. 


यमुना में कूदी महिला और बच्ची का अब तक नहीं चला पता


पुलिस ने बताया कि नदी में छलांग लगाने के एक घंटे बाद घटना की जानकारी पीसीआर कॉल पर मिली. तुरंत दमकल विभाग की टीम और एम्बुलेंस को मोके पर भेजा गया. गोताखोरों की मदद से महिला और बच्ची की तलाश शुरू की गई. महिला और बच्ची का रेस्क्यू करने के लिए बैराज से पानी का बहाव बंद कर दिया गया. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद अब तक दोनों को नहीं ढूंढा जा सका है.


महिला की पहचान रजनी कुमारी पत्नी रामानंद पाठक के रूप में हुई है. रजनी की उम्र लगभग 32 साल है. महिला के पति ने बताया है कि पत्नी सुबह करीब 6:00 बजे घर से दोनों बेटियों को साथ लेकर निकली थी. बाद में जानकारी मिली कि छोटी बेटी के साथ पत्नी यमुना नदी में कूद गई है. दोनों की शादी साल 2012 में हुई थी. रजनी के पिता और भाई को घटना की जानकारी दे दी गई है. पिता और भाई बिहार के पटना में रहते हैं. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. 


UP Election 2022: यूपी में BJP ने अपनाया प्रचार का ये नया तरीका, मूक बधिरों तक संकल्प पत्र पहुंचाने की कोशिश


IAS Officer Arrested: लश्कर को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के मामले में IAS ऑफिसर अरविंद दिग्विजय नेगी गिरफ्तार