दिल्ली में मां ने 6 दिन की बच्ची का घोंट दिया गला, छत में बैग के अंदर मिला मासूम का शव
Delhi Child Murder: दिल्ली पुलिस को मां ने पहले बताया कि वह बीती रात दो से ढाई बजे बच्ची को दूध पिलाने के बाद सो गई. सुबह करीब चार बजकर 30 मिनट पर उठी तो बच्ची वहां नहीं थी.
Delhi Child Murder Case: दिल्ली के ख्याला इलाके से शनिवार तड़के पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए छह दिन की बच्ची के लापता होने की सूचना मिली. पुलिस ने सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया तो उसे बगल के घर की छत पर एक बैग मिला, जिसे खोलने पर उसमें बच्चा मिला. इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के होश उड़ गए.
थाना पुलिस ने बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट की है. ख्याला थाना पुलिस ने बताया कि पीसीआर कॉल आई कि छह दिन की बच्ची लापता है. मामला संवेदनशील होने के कारण थाने के अधिकारी और कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे.
ऐसे मिली बच्ची के गायब होने की सूचना
प्रारंभिक पूछताछ में लापता बच्ची की मां शिवानी पत्नी विमलेश निवासी शाहदरा ने बताया कि उसे बीती रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. उसके बाद वह अपने मायके आ गई थी. रात करीब दो से ढाई बजे वह बच्ची को दूध पिलाने के बाद उसके पास सो गई. सुबह करीब चार बजकर 30 मिनट पर उठी तो बच्ची वहां नहीं थी.
पुलिस को मां पर क्यों हुआ शक?
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब तलाशी अभियान चलाया तो शिवानी ने कहा कि उन्हें टांके हटवाने के लिए अस्पताल जाना होगा. पुलिस को उसका बयान थोड़ा अजीब लगा, लेकिन मेडिकल कंडीशन को देखते हुए पुलिस ने उन्हें नहीं रोका.
इस बीच पुलिस को तलाशी के दौरान बगल के घर की छत पर एक बैग मिला, जिसे खोलने पर उसमें बच्चा मिला. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत बताया.
मां ने कबूल की हत्या की बात
ख्याला पुलिस को बच्ची की मां का व्यवहार संदिग्ध लगा. इसके बाद पुलिस ने दंपति का पता लगाने के लिए अस्पताल, बस-मेट्रो स्टेशनों और शाहदरा में उनके निवास पर कर्मचारियों को भेजा. जब महिला को ढूंढकर उससे पूछताछ की गई तो वह टूट गई और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
क्यों की मासूम की हत्या?
छह दिन की बच्ची की मां शिवानी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि यह उसकी चौथी बच्ची थी, जिनमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी है. इस वजह से उसे काफी सामाजिक कलंक का सामना करना पड़ रहा था. बच्चे को दूध पिलाते समय वह पुराने विचारों में खो गई और अपने ही बच्चे का गला घोंट दिया.
छह की दिन की बच्ची का गला घोंटने के बाद उसे बगल की छत पर फेंक दिया. उसके बाद वह सो नहीं पाई और उसे समझ नहीं आया कि परिवार के सदस्यों को क्या बताए, इसलिए उसने उन्हें बताया कि बच्चा गायब है. मां के बयान की पुष्टि करने और मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. ताकि ये साबित हो सके कि मां ने ही उसकी हत्या की.
दिल्ली MCD वार्ड कमेटी चुनाव में AAP-BJP के बीच कांटे की टक्कर, कांग्रेस ने इस सीट पर पेश की चुनौती