MCD Elections: गंभीर ने बताया क्यों जरूरी है MCD का एकीकरण, केजरीवाल के आरोपों का दिया जवाब
Delhi News: पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली की सरकार निगमों के फंड को रोक देती है.
MP Gautam Gambhir On MCD Election: लोकसभा में पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के नगर निगमों (एमसीडी) का एकीकरण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार के कारण आवश्यक हो गया है क्योंकि यह केंद्र द्वारा नगर निगमों के लिए दी गई राशि को रोक रही है.
चुनाव टालने के आरोप पर गंभीर ने ये कहा
बीजेपी नेता गंभीर ने कहा कि जो कुछ भी किया जा रहा है और चुनाव आयोग जो भी कदम उठा रहा है वह नियम-कायदों के मुताबिक है. अगर कुछ भी वास्तव में असंवैधानिक है, तो वे अदालत में जा सकते हैं और स्टे ले सकते हैं. बता दें कि राज्य चुनाव आयोग ने बीते बुधवार को नगर निकायों के एकीकरण पर केंद्र से एक संचार के बाद दिल्ली में नगर निगम चुनावों की तारीखों की घोषणा को स्थगित कर दिया था.
Delhi News: दिल्ली की जनता को CM केजरीवाल का तोहफा, निजी लैब में 450 तरह की जांच होंगी FREE
सीएम केजरीवाल ने लगाया था ये आरोप
केंद्र को तीन नगर पालिकाओं - दक्षिण, उत्तर और पूर्व एमसीडी को एकजुट करने के लिए दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) अधिनियम में संशोधन करना होगा. इस बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि वह तीन नगर निकायों के मिलाने के बहाने आगामी नगर निकाय चुनावों को स्थगित न करें. उन्होंने कहा कि यह "लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा" होगा.
सीएम केजरीवाल ने राज्य चुनाव आयुक्त से कहा कि वे केंद्र के किसी भी दबाव के आगे न झुकें और खुले तौर पर घोषित करें कि क्या उन्हें चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को स्थगित करने के लिए धमकी दी गई थी या रिश्वत दी गई थी. गंभीर ने कहा कि सबसे निचले तबके के एमसीडी कर्मचारियों को पैसा नहीं मिलने के कारण उनका वेतन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा, "हम जीतें या हारें, भाजपा कभी भी किसी भी चुनाव से पीछे नहीं हटती है क्योंकि हम अपनी पार्टी के बाहर और साथ ही लोकतंत्र में विश्वास करते हैं."