Delhi: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला गया नाम, जानें- 'अमृत उद्यान' करने पर किसने क्या कहा?
Delhi News: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन को 'अमृत उद्यान' किए जाने पर बीजेपी नेताओं ने खुशी जताई है. उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने एक और ऐतिहासक कदम उठाया है.
Mughal Garden Name Changed: राजधानी दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) का मुगल गार्डन अब 'अमृत उद्यान' (Amrit Udyan) कहलाएगा. बीजेपी (BJP) नेताओं ने केंद्र सरकार के फैसले को ‘ऐतिहासिक’ करार देते हुए शनिवार को स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अब भारत गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा है. मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर विपक्ष की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस (Congress) नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी सरकार की ये आदत है, शहरों का, सड़क का नाम बदलते हैं. अब गार्डन का भी नाम बदल दिया. अंग्रेजों के रखे हुए नाम को बदलना इतिहास नहीं है. नासमझ लोगों के हाथ में अब सरकार आ गई है."
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने ‘अमृत उद्यान’ की नयी पट्टिका का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए ट्वीट किया,‘‘स्वागत, स्वागत, स्वागत.’’ संबित पात्रा ने फैसले की सराहना करते हुए कहा, ‘‘अमृत काल के दौरान गुलामी की मानसिकता से बाहर आने की दिशा में मोदी सरकार ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है. राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा.’’
Welcome welcome welcome
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 28, 2023
दिल्ली-मुगल गार्डन का नाम बदला गया pic.twitter.com/Eet0NwURBk
'अमृत महोत्सव' की थीम को ध्यान में रखते हुए फैसला
केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान करने की वजह बताया. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर 'अमृत महोत्सव' की थीम को ध्यान में रखते हुए मुगल गार्डन का नाम बदला गया है. 29 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अमृत उद्यान का उद्घाटन करेंगी. 31 जनवरी से अमृत उद्यान आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. 26 मार्च तक जनता उद्यान का दीदार कर सकेगी.
यह भी पढ़ें- Ashram Flyover: दिल्ली में तेजी से हो रहा आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम, जानें- कब से खुलने की है उम्मीद?