(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Mughal Garden Opening: आज से आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन, जानिए क्या है टाइमिंग और कैसे करें टिकट बुकिंग
Delhi Mughal Garden Opening: आज से राष्ट्रपति भवन स्थित बेहद प्रसिद्ध मुगल गार्डन आम जनता के लिए खुल रहा है. लोग 16 मार्च तक मुगल गार्डन के खूबसूरत और मनमोहक फूलों को देखने का आनंद उठा सकते हैं.
Delhi Mughal Garden Opening: राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) शनिवार, 12 फरवरी 2022 यानी आज से खुल गया है. आम जनता 16 मार्च 2022 तक मुगल गार्डन के बेहद खूबसूरत फूलों को देखने का आनंद उठा सकते हैं. इस सबंध में राष्ट्रपति भवन ने गुरुवार को एक बयान भी जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि विजिटर्स (Visitors) केवल एडवांस ऑनलाइन बुकिंग (Advance Online Booking) के माध्यम से गार्डन देखने की परमिशन ले सकते हैं.
सोमवार को छोड़कर रोज खुलेगा मुगल गार्डन
वही प्रसार भारती के ट्विटर पर भी इस संबंध में पोस्ट की गई है. जिसमें लिखा गया है कि, “राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन आज से जनता के लिए खुल गया है. सोमवार को छोड़कर मुगल गार्डन रोज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. यह 16 मार्च तक खुला रहेगा. विजिटर्स को केवल एडवांस ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से ही गार्डन में जाने की अनुमति लेनी होगी.”
महामारी के कारण एहतियात के तौर पर वॉक-इन एंट्री की अनुमति नहीं दी गई है.
कैसे बुक करें टिकट
मुगल गार्डन के लिए टिकट बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है. विजिटर को टिकट बुकिंग के दौरान एक स्लॉट का चयन करने और अपना नाम और अन्य पर्सनल डिटेल्स भरनी होंगी.
दिल्ली के मुगल गार्डन की बुकिंग सहित अन्य डिटेल्स
- पहले से बुक किए गए 7 घंटे के स्लॉट सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच उपलब्ध होंगे.
- लास्ट एंट्री शाम 4:00 बजे होगी.
- प्रत्येक स्लॉट में मैक्सिमम 100 लोग मुगल गार्डन घूम सकते हैं.
- विजिट के दौरान, आगंतुकों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
- विजिटर्स को एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा.
- नो मास्क का मतलब नो एंट्री.
- राष्ट्रपति संपदा के गेट नंबर 35 से एंट्री और एग्जिट होगा.
- विजिटर्स को यात्रा के दौरान मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति होगी.
- विजिटर्स से कहा गया है कि वे पानी की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, कैमरा, रेडियो, छतरियां और खाने का सामान न लाएं.
- मुगल गार्डन के अंदर कई जगहों पर पेयजल, शौचालय की सुविधा, प्राथमिक उपचार, चिकित्सा सुविधाएं, सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा.
कोरोना की वजह से बंद कर दिया गया था मुगल गार्डन
पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर की वजह से मुगल गार्डन भी आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था. 15 एकड़ में फैले, राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन के लिए जम्मू-कश्मीर के मुगल गार्डन, ताजमहल के आसपास के बगीचों और यहां तक कि भारत और फारस के लघु चित्रों से प्रेरणा ली गई है. राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन में इस साल आने पर लोगों को ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चंपा-चमेली सहित विभिन्न प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे.
रोज गार्डन में है गुलाब की 135 वैराइटी मोह लेंगी मन
मुगल गार्डन में थोड़ा आगे जाने पर गुलाब गार्डन आपको आकर्षित करेगा. इस रोज गार्डन (Rose Garden) में गुलाब की तकरीबन 135 वैराइटी हैं. रोज गार्डन को दुनिया का सबसे सुंदर और बेहतरीन गार्डन कहा जाता है.मुगल गार्डन में दो अलग-अलग बागवानी परंपराएं हैं, जहां पर मुगल शैली और अंग्रेजी फूल उद्यान. इतना ही नहीं मुगल नहरों, छतों और फूलों की झाड़ियों को यूरोपीय फूलों, लॉन और निजी हेजेज के साथ खूबसूरती से मिश्रित किया गया है.
ये भी पढ़ें
Delhi Metro Update: दिल्ली में इस लाइन पर कुछ देर के लिए बंद थी मेट्रो सेवा, जान लीजिए ताजा अपडेट