Delhi Mughal Garden Re-open From 12 February: दिल्ली (Delhi) का सबसे प्रमुख उद्यान राष्ट्रपति भवन (President House) का मुगल गार्डन (Mughal Garden) आम लोगों के लिए 12 फरवरी से 16 मार्च तक खुला रहेगा. हालांकि इस दौरान हर सोमवार को बंद रहेगा. इसे लेकर आज शाम 4 बजे मीडिया प्रीव्यू आयोजित किया गया है. इससे पहले राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया था कि वार्षिक राष्ट्रपति भवन उद्यानोत्सव-मुगल गार्डन 12 फरवरी से 16 मार्च तक के लिए खुला जाएगा.


आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी की दूसरी लहर के आने के बाद मुगल गार्डन आने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगाने पड़े थे. 15 एकड़ में फैले, राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन के लिए जम्मू-कश्मीर के मुगल गार्डन, ताजमहल के आसपास के बगीचों और यहां तक कि भारत और फारस के लघु चित्रों से प्रेरणा ली गई है. राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन में इस साल आने पर लोगों को ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चंपा-चमेली सहित विभिन्न प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे.


रोज गार्डन में है गुलाब की तकरीबन 135 वैराइटी


इसके अलावा मुगल गार्डन में गुलाब गार्डन काफी आकर्षित करेगा. चूंकि इस रोज गार्डन में गुलाब की तकरीबन 135 वैराइटी हैं. मुगल गार्डन में दो अलग-अलग बागवानी परंपराएं हैं, जहां पर मुगल शैली और अंग्रेजी फूल उद्यान. इतना ही नहीं मुगल नहरों, छतों और फूलों की झाड़ियों को यूरोपीय फूलों, लॉन और निजी हेजेज के साथ खूबसूरती से मिश्रित किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


EV Charging Station in Delhi: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सभी सरकारी ऑफिसों में लगाए जाएंगे EV चार्जिंग स्टेशन


Delhi AIIMS: मरीजों के लिए राहत की खबर, एम्स में सर्जरी और भर्ती करने से पहले अब नहीं करानी होगी कोविड जांच