Delhi Crime News: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में शराब के नशे में धुत दो बदमाशों ने एक गार्डन के भीतर तीन लोगों को कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर दिया. इसकी जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना मुखर्जी नगर इलाके के ढाका गांव में स्थित एक गार्डन के अंदर सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई. उसने बताया कि उसे घटना की जानकारी परमानंद अस्पताल प्रशासन से मिली, जहां तीनों घायलों रोहित (29), शिवम (27) और मनीष (34) का इलाज चल रहा है.
नाम पूछ कर हमला
पुलिस के मुताबिक, ये तीनों लोग गार्डन में बैठे थे, तभी दो युवक उनके पास आए और किसी दीपक नामक व्यक्ति के बारे में पूछने लगे. उसने बताया कि दोनों लोगों ने कथित रूप से शराब पी रखी थी. पुलिस ने आगे बताया, तीनों ने कहा कि वे दीपक नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानते, जिसके बाद बदमाशों ने उन पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मनीष ने अपने बचाव में एक बदमाश को ईंट मारी, जिसके बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को परमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है और उन्हें जल्द ही छुट्टी मिल जाने की उम्मीद है.
Delhi News: बच्चों में बढ़ता मोटापे का खतरा, एक्सपर्ट से जानें- कैसे खाने को बना सकते हैं हेल्दी?
पीड़ितों के हाथों और पेट पर चोटें आई
अधिकारी ने कहा, "पीड़ितों के हाथों और पेट पर सतही चोटें आई हैं. वे ठीक हैं और उनकी हालत स्थिर है." उन्होंने बताया कि पुलिस को दिए अपने बयान में रोहित ने खुलासा किया कि दो दिन पहले, उसने इन्हीं दो युवकों को गार्डन के भीतर नशे की हालत में घूमते देखा था. अधिकारी ने कहा कि चोरी जैसे छोटे-मोटे अपराध में उनके शामिल होने का संदेह होने पर रोहित ने उन्हें अगली बार से गार्डन में नहीं आने की चेतावनी दी थी.
बदला लेने के इरादे से हमला
उन्होंने कहा कि रोहित को संदेह है कि ये वही बदमाश थे और उससे बदला लेने के इरादे से सोमवार रात गार्डन आए थे. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही चाकू मारने के कारण का पता चल पाएगा. अधिकारी ने बताया कि रोहित एक कोचिंग क्लास में स्टोर कीपर का काम करता है जबकि उसके दो अन्य दोस्त बेरोजगार हैं. पुलिस ने बताया कि मुखर्जी नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा (307) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. उसने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इसके लिए घटनास्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है.