Delhi News: मेट्रो फेज-4 के कॉरिडोर पर मुकुंदपुर डिपो का होगा विस्तार, इस वजह से DMRC ने लिया फैसला
Delhi Metro फेज-4 के कॉरिडोर पर नए डिपो के निर्माण को लेकर अहम फैसला किया है. कोरोना काल के दौरान हुए घाटे को देखते हुए डीएमआरसी मुकुंदपुर में मौजूदा डिपो की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है.
Delhi News: दिल्ली मेट्रो फेज-4 के कॉरिडोर पर नए डिपो के लिए अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण नहीं करेगी. कोरोना काल के दौरान हुए वित्तीय नुकसान को देखते हुए डीएमआरसी मुकुंदपुर में मौजूदा डिपो की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे मौजपुर-मजलिस पार्क और आरके आश्रम-जनकपुरी पश्चिम कॉरिडोर पर तत्काल मेट्रो उपलब्ध होगी. इससे यात्रियों को किसी भी स्टेशन पर मेट्रो में तकनीकी खराबी होने पर सेवाएं कम से कम समय के लिए प्रभावित होंगी. डीएमआरसी की ओर से मौजूदा डिपो में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.
2024 के अंत तक डिपो के शुरू होने की उम्मीद
जानकारी के मुताबकि मुकुंदपुर डिपो में मौजूदा लाइनों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी जिससे किसी भी आपात स्थिति में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जाएगी ताकि अधिक से अधिक मेट्रो बढ़ोतरी की जा रही है ताकि पिंक लाइन की जरूरतें पूरी की जाएंगी. इसमें सबसे खास बात यह है कि विस्तारित डिपो में पिंक और मैजेंटा लाइन्स के लिए नए टेस्टिंग ट्रैक को भी शामिल किया जाएगा. मुकुंदपुर डिपो में पुनर्निर्मित सुविधा की 2024 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.
Delhi News: दिल्ली में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए आई अच्छी खबर, जान लें काम की बात
लाइनों की संख्या में बढ़ोतरी से होगा ये फायदा
पहले से चालू मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन (पिंक लाइन) पर छह नई एलिवेटेड स्टैबलिंग लाइनें होंगी. एलिवेटेड लाइनों की संख्या में बढ़ोतरी से डिपो पर बोझ कम होगा और ट्रेनों को जरूरत के मुताबिक ट्रैक पर भेजना संभव होगा. मुकुंदपुर डिपो के अलावा सरिता विहार और अजरौंदा में मौजूदा डिपो का भी विस्तार किया जा रहा है. इससे फेज-4 के एयरोसिटी-तुगलकाबाद सहित वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह लाइन) पर मेट्रो का उपयोग किया जाएगा. डिपो में मौजूदा संसाधनों का उपयोग उनकी पूरी क्षमता से किया जाएगा. इससे खर्च के साथ ही मानव संसाधनों की जरूरतें भी कम होगी, जिससे संचालन खर्च में थोड़ी कमी आएगी.