Delhi News: पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के क्षेत्र के मुकुंदपुर इलाके में सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरु हो गया है. पिछले काफी समय से मुकुंदपुर के लोगों को खराब और छोटे रास्ते की वजह से जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि मुकुंदपुरवासियों को इस समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलेगा.


दरअसल, मुकुंदपुर के स्थानीय लोगों ने अपने जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को जाम की समस्या के चलते कई बार पत्र लिखे, लेकिन उन पर पहले कभी कोई सुनवाई नहीं की गई. अब इस मामले में उचित कार्रवाई होने पर सड़कों के चौड़ीकरण का काम दिल्ली सरकार के फ्लड विभाग द्वारा किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मुकुंदपुर में जाम की समस्या के चलते दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से अभी तक कोई भी मास्टर प्लान जारी नहीं किया गया है. लेकिन दिल्ली सरकार के फ्लड विभाग ने मुकुंदपुर के डी ब्लॉक अपना प्लान बनाकर काम शुरु कर दिया है.


बारिश के पानी का निकासी का भी किया समाधान


बता दें कि मुकुंदपुर की सड़क के बीचों-बीच एक नाला है, जिसमें बरसात के मौसम में आस-पास की कॉलोनियों का पानी इस नाले के रास्ते होते हुए बाईपास के बड़े नाले में पहुंचता है. अब फ्लड विभाग द्वारा इस बरसाती नाले को भी बंद करने का काम किया गया है और इसके बजाय सड़क के दोनों तरफ बड़े गहरे नाले बनाकर तैयार किए गए हैं, जिससे बारिश की वजह से भरने वाले पानी को आसानी से निकाला जा सके.


वहीं, मुकुंदपुर के डी-ब्लॉक के साथ ही समता विहार, राधा विहार के लिए भी सड़कों के चौड़ीकरण का काम किया जाएगा. साथ ही राधा विहार से होते हुए अथॉरिटी से रिंग रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का चौड़ीकरण भी शुरू कर दिया है. अब मुकुंदपुर के लोग उम्मीद जता रहे हैं कि उन्हें जल्द ही सड़कों के चौड़े होने से ट्रैफिक की समस्या का समाधान मिलेगा.


ये भी पढ़ें: Delhi Tourist Place: छुट्टियों मनाने के लिए दिल्ली-NCR की ये लोकेशन हैं बेस्ट, हर उम्र के लोग जा सकते हैं यहां घूमने