Delhi-Mumbai Express Way: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे परियोजना के तहत राजस्थान में दौसा से सवाई माधोपुर तक के पैकेज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसे दिसंबर से लोगों के लिए खोले जाने की योजना है. इस एक्सप्रेस वे की शुरुआत के बाद दिल्ली से सवाई माधोपुर और उससे आगे रणथंभौर तक जाना काफी आसान हो जाएगा. सवाई माधोपुर से रणथंभौर बाघ अभ्यारण्य की दूरी 20 किलोमीटर है, जबकि दिल्ली से सवाई माधोपुर की दूरी 300 किलोमीटर है. अभी इस दूरी को तय करने में लोगों को छह से साथ घंटों का वक्त लग जाता है, लेकिन दौसा-सवाई माधोपुर एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद दिल्ली से महज साढ़े तीन से चार घंटों में सवाई माधोपुर और फिर आगे रणथंभौर तक पहुंचा जा सकेगा.
दिसंबर में शुरू होगा दौसा सवाई माधोपुर एक्सप्रेस वे
दिल्ली-मुंबई को जोड़ने के लिए इस एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है. समय पर निर्माण कार्य सम्पन्न हो सके इसके लिए कई पैकेज में इसका निर्माण कार्य चल रहा है. इस एक्सप्रेस वे की शुरुआत सोहना के पास अलीपुर से हो रही है. अलीपुर से दौसा तक का आवागमन चालू किया जा चुका है. अब दिसंबर महीने से दौसा से सवाई माधोपुर के पैकेज की शुरुआत की जाएगी. अभी इसे लोगों के लिए खोलने से पहले सुरक्षात्मक पहलुओं की जांच और तैयारी की जा रही है.
तीन घंटों की होगी बचत
एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन फर्राटे भर सकेंगे. इसके चालू होने से सवाई माधोपुर तक पहुंचने में लोगों के तीन घंटों की बचत होगी. इस पैकेज की शुरुआत तीन महीने पहले ही होने वाली थी, लेकिन पावर ग्रिड की लाईनों को शिफ्ट करने में लगे समय की वजह से इस पैकेज की शुरुआत में भी देरी हो गई. इस पैकेज की शुरुआत के बाद रणथंभौर बाघ अभ्यारण्य तक जाना आसान हो जाएगा. वर्तमान में अलीपुर से दौसा पैकेज पर लगभग 20 हजार वाहन प्रति दिन चल रहे हैं, लेकिन दौसा से सवाई माधोपुर पैकेज की शुरुआत के बाद इस पर लगभग 10 हजार वाहनों के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. एनएचएआई के अधिकारी के अनुसार बाकी पैकेज का काम भी तेजी से चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar Caste Survey Report: बिहार जातीय गणना पर संजय सिंह बोले- 'पूरी देश में गणना होनी चाहिए, यह राष्ट्रीय मसला'