(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Mumbai Expressway: अब दिल्ली से जयपुर के सफर में लगेंगे सिर्फ 2 घंटे, PM नरेंद्र मोदी करेंगे सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन
Delhi Mumbai Expressway के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले है. इसके लिए पहले चार फरवरी का दिन निर्धारित किया गया था. जिसमें अब परिवर्तन किया गया है.
Sohna Dausa Expressway: अब अगले महीने से ही दिल्ली से जयपुर का सफर जल्द ही बेहद आसान होने वाला है. यानि जयपुर से दिल्ली के सफर में सिर्फ आपको 2 घंटे लगने वाले है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करने वाले है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पहले सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन 4 फरवरी को होना था वो अब 12 फरवरी को होने वाला है.
एक्सप्रेसवे पर तेज गति से चल रहा है काम
केंद्र सरकार 1390 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज गति से काम रही है. बताया जा रहा है कि अगले साल मार्च तक एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने पर दिल्ली से मुंबई का सफर मजह 12 घंटे का रह जाएगा. सोहना-दौसा खंड एक्सप्रेसवे का पहला चरण है. जिसपर दिल्ली से जयपुर की दूरी 270 किलोमीटर है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि इसे ये अभी आठ लेन का बनाया जा रहा है जिसे 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है. एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात से होकर मुंबई तक पहुंचाएगा. एक्सप्रेस-वे को 'भारतमाला परियोजना' के पहले चरण के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा है. इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से कई बड़े शहरों के बीच संपर्क बेहतर हो जाएगा.
एक्सप्रेसवे पर दी जाएगी ये सुविधाएं
करीब 1,00,000 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस एक्सप्रेस-वे पर कई सुविधाएं दी जाने वाले है. एक्सप्रेस-वे के किनारे होटल, ATM, चार्जिंग स्टेशन, पेट्रोल पंप और कोई हादसा हो तो उसे जल्द से जल्द इलाज मिल सके इसलिए हर 100 किलोमीटर की दूरी पर ट्रॉमा सेंटर बनाए जा रहे है. यही नही इस एक्सप्रेस-वे करीब 20 लाख पेड़ लगाये जा रहे हैं ताकि इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सके. एक्सप्रेस-वे पर सोलर एनर्जी और स्टेट ग्रिड का भी इस्तेमाल किया जाएगा.