Corona: दिल्ली-मुंबई पर फिर संकट के बादल, तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, आंकड़ो को देखकर दहशत में लोग
दिल्ली में कोरोना के नए आंकड़े डराने वाले हैं. बुधवार को 24 घंटों में दिल्ली में 10,665 नए मामले दर्ज किए गए. साथ ही यहां इस दौरान आठ लोगों ने इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां दी.
Corona In Delhi & Mumbai: पूरे देश में जहां कोरोना तेजी से बढ़ रहा है वहीं देश की राजधानी दिल्ली और अद्यौगिक राजधानी मुंबई में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. जानकारी के मुताबिक बीते दिन बुधवार को आए आंकड़ो के अनुसार दिल्ली में जहां 10 हजार से ज्यादा केस आए वहीं मुंबई में 15 हजार से ज्यादा नए केस मिले. जहां एक ओर दिल्ली में इस दौरान 8 मौते भी हुईं वहीं अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की संख्या में भी बढ़ोतरी आई.
दिल्ली के ये हैं हालात
दिल्ली में कोरोना के नए आंकड़े डराने वाले हैं. बुधवार को 24 घंटों में दिल्ली में 10,665 नए मामले दर्ज किए गए. साथ ही यहां इस दौरान आठ लोगों ने इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां दी. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 11.88 फीसदी तक पहुंच गई है. बता दें कि इस दौरान दिल्ली में कुल 89742 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिसमें 10,665 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि इस दौरान 2,239 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
मुंबई की ये है स्थिति
मुंबई की बात करें तो यहां एक दिन में 15,166 नए केस मिले और 3 मरीज की मौत दर्ज की गई है. बृहनमुंबई नगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,166 नए मामले मिले हैं और ये अब तक एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. ज्ञात हो कि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने पहले ही कहा है कि अगर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोज 20,000 का आंकड़ा पार करता है तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शहर में लॉकडाउन लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें-