Delhi Munak Canal News: दिल्ली के मुनक नहर बैराज के टूटे हिस्से में मिट्टी भरकर उसे पाटने के बाद मरम्मत का काम पूरा हो गया है. दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी. उसके बाद रविवार को मुनक नहर में पहले की तरह सामान्य जल प्रवाह भी बहाल कर दिया गया है. अब आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोग बिना डर के अपने अपने घरों में रह सकते हैं. 


दरअसल, 11 जुलाई को तटबंध टूटने के कारण मुनक नहर का पानी आसपास के आवासीय क्षेत्रों में घुस गया था. डीजीबी का जल उपचार संयंत्र की आपूर्ति भी इससे प्रभावित हुई थी. 






बवाना जेजे कॉलोनी में घुस गया था पानी


मुनक नहर का बैराज टूटने से बवाना की जेजे कॉलोनी में कमर तक पानी घुस गया था. इस घटना के बाद काफी लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा था कि मुनक नहर की एक उप-शाखा में दरार आने से ऐसा हुआ है. 


उस समय आतिशी ने कहा था ​कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी मुनक नहर की देखभाल करने वाले हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ मिलकर उसे ठीक करने का काम कर रहे हैं. फिलहाल, नहर की दूसरी उप-शाखा में पानी की दिशा बदल दी गई है. मरम्मत का  काम पूरा होते ही मुनक नहर की टूटी हुई उप-शाखा को चालू हो जाएगा. उन्होंने शनिवार को कहा था कि मुनक नहर का काम पूरा हो गया है. बहुत जल्द मुनक नहर में पहले की स्थिति बहाल होने की संभावना है. 


सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा था?


दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुनक नहर बैराज में दरार आने के बाद आईटीओ ड्रेन का मुआयना किया था. ड्रेन का मुआयना करने के बाद उन्होंने अधिकारियों को बारिश होने और यमुना का जल बढ़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जरूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे.


Arvind Kejriwal: हेमंत सोरेन की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात पर BJP नेता का तंज, कहा- 'दोनों नेता...'