Mundka Fire: कांग्रेस नेता और कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शुभ्रांश राय ने मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की मौत के मामले में दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ मौत नहीं है ,बल्कि ये एक सुनियोजित हत्या है. दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में पिछले चार सालों में आगजनी की कई बड़ी घटनाएं सामने आईं हैं. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ने इन मामलों में कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया है.


कांग्रेस नेता शुभ्रांश राय ने कहा, 'क्या ये तमाम असंगठित क्षेत्र से जुड़े काम करने वाले लोग सिर्फ जलने और मरने के लिए हैं? सीएम केजरीवाल फ्री बिजली और पानी के चक्कर में लोगों की मौत से सौदा कर रहे हैं. इनकी जिंदगी की कोई कीमत नहीं है? क्या मुवाजा देने की घोषणा मात्र ही आप को जिम्मेदारी मुक्त करता है? शुक्र है कि कांग्रेस के कामगार कर्मचारी कमेटी के सदस्यों ने मुंडका मामले में मौके पर कई पीड़ितों को मदद पहुंचाई नहीं तो ये मौत का आंकड़ा और ज्यादा हो सकता था.


27 लोगों की हुई थी मौत


बता दें कि हाल ही में मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए. कांग्रेस नेता का आरोप है कि मुंडका मामले में आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां देरी से पहुंचीं, बचाव का कार्य देरी से शुरू हुआ. मुंडका मामले पर सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 


Delhi Politics: MCD की बुलडोजर कारवाई पर CM केजरीवाल ने विधायकों के साथ की बैठक, बोले क्या पूरी दिल्ली को तोड़ देंगे


Delhi News: पंजाब पुलिस ने कहा- केजरीवाल को खालिस्तानी आतंकियों से जान का खतरा, सुरक्षा बढ़ाने की मांग की