Delhi Murder: 'पटाखों की आवाज समझ नहीं दी कोई प्रतिक्रिया', जानें प्रत्यक्षदर्शी ने ऐसा क्यों कहा?
Delhi Mundka Murder: बाहरी दिल्ली के मुंडका में शख्स की गोली मारकर हत्या को प्रत्यक्षदर्शी शैलेंद्र सैनी द्वारा पटाखों की आवाज बताना असहज करने वाला है. उनका यह बयान चिंताजनक है.
Delhi Murder News: दिल्ली में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. अब पुलिस का इकबाल उन पर नहीं रहा. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में जारी फायरिंग, एक्सटॉर्शन और हत्या की घटना के बाद शनिवार की रात मुंडका में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई. बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है.
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी शैलेंद्र सैनी कहते हैं, "यह घटना शनिवार की रात करीब 8 बजकर 30 मिनट की है. मैं, अपनी छत पर था, तभी मुझे फोन आया कि मेरी दुकान के बाहर गोलीबारी की घटना हुई है. मैंने गोलियों की आवाज सुनी, लेकिन पटाखों की आवाज समझकर मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी."
#WATCH | Mundka, Delhi: Shailender Saini, an eyewitness, says, "... The incident took place around 8:30. I was on my terrace when I received a call informing me of a firing incident outside my shop... I heard gunshots but didn't react thinking they were sounds of firecrackers. We… https://t.co/fnuD7FhrGR pic.twitter.com/OeI7XYU2YJ
— ANI (@ANI) November 10, 2024
'दिल्ली में हर जगह हो रही ऐसी घटनाएं'
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "हमें बताया गया कि वह गांव का ही एक लड़का था और उसका नाम अमित था. हमने 4 से 5 गोलियां चलने की आवाज सुनी, इसलिए उसे 2 से 3 गोलियां लगी होंगी. दिल्ली में हर जगह इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. कोई जवाबदेह नहीं है."
'युवाओं को किया जा रहा गुमराह'
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना में युवा शामिल हो रहे हैं. इस बारे में क्या किया जा सकता है? उन्हें गुमराह किया जा रहा है. उनके पास कोई काम नहीं है या करने को कुछ नहीं है, इसलिए वे इस तरह की हरकतों से अपना दबदबा कायम करते हैं."
मृतक हाल ही में जेल से बाहर आया था
दरअसल, बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के नजदीक शनिवार की रात को एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर इस वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दिया. हमलावरों ने करीब 6 राउंड फायर किए. मृतक की पहचान अमित लाकड़ा के तौर पर हुई.
क्या पुलिस का इकबाल कायम नहीं रहा?
अमित का घर घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर है. अमित लूट के मामले में तिहाड़ जेल में बंद था. वह हाल ही में जेल से बाहर आया था. अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह गैंगवार है या कुछ और. माला चाहे कुछ भी हो, बड़ा सवाल यह है कि क्या अपराधियों के जेहन से पुलिस का खौफ खत्म हो गया है?
सीएम आतिशी ने 10000 CDV की नियुक्ति को दी मंजूरी, बहुत जल्द होंगे ड्यूटी पर तैनात, अब करेंगे ये काम