Mundka Fire: भीषण आग में 27 जिंदगियां स्वाहा, बिल्डिंग की नहीं थी एनओसी, सवाल बरकरार- आखिर कौन जिम्मेदार?
दिल्ली के मुंडका इलाके की बिल्डिंग में लगी आग में 27 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो गए हैं. इस बिल्डिंग में हादसे के वक्त 80 लोग मौजूद थे.
![Mundka Fire: भीषण आग में 27 जिंदगियां स्वाहा, बिल्डिंग की नहीं थी एनओसी, सवाल बरकरार- आखिर कौन जिम्मेदार? delhi mundka office building fire claims many lives si technology india company was running Mundka Fire: भीषण आग में 27 जिंदगियां स्वाहा, बिल्डिंग की नहीं थी एनओसी, सवाल बरकरार- आखिर कौन जिम्मेदार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/1172fe126a7a32901d146e83a152a559_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Mundka Fire: दिल्ली (Delhi) के मुंडका (Mundka) में बिल्डिंग में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 8 घंटे तक चलता रहा. SI टेक्नोलॉजी इंडिया नाम की जिस कंपनी के ऑफिस में आग लगी उसमें अधिकारियों और कर्मचारियों समेत कुल 80 से ज्यादा लोग मौजूद रहे. कंपनी के मालिक वरुण गोयल और हरीश गोयल को हिरासत में ले लिया गया है. मुंडका की इस बिल्डिंग में कई परिवारों की उम्मीदें जल गईं. आग की लपटों में लोगों की जिंदगी जलकर खाक हो गई.
बिना NOC चल रही थी बिल्डिंग
आग करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस बिल्डिंग में बिना NOC धड़ल्ले से कंपनी चल रही रही थी और प्रशासन आंखें मूदकर बैठा रहा. हर बार की तरह इस बार भी हादसे के बाद सरकार को पता चला कि बिल्डिंग की NOC नहीं है. बिल्डिंग से निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था, जिस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने कंपनी मालिक गोयल बंधुओं पर शिकंजा कस लिया है और उनको गिरफ्त में लेकर पूछताछ में जुटी है. लेकिन सवाल ये है कि बार-बार मुंडका जैसी आगजनी के बाद भी सरकार और प्रशासन सबक क्यों नहीं लेता है.
जान बचाने को शीशा तोड़कर कूदे लोग
बता दें कि इस कंपनी में ज्यादातर महिला कर्मचारी काम करती थीं. चश्मदीदों की मानें तो जिस वक्त आग लगी उसके बाद शीशा तोड़ के काफी सारे लोग जान बचाने के लिए ऊपर से कूद गए थे, जिनको नजदीकी संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई लोगों को आसपास की दुकानों, मकानों और लोगों ने किसी तरह बचाया पर ज्यादातर लोग जो थे वह अंदर ही फंस गए.
Jamia Millia Islamia के हॉस्टल में बढ़ाई जाएंगी 700 सीटें, इन स्टूडेंट्स को होगा फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)