Delhi Anti-encroachment Drive: नहीं रुक रहा MCD का पीला पंजा, आज द्वारका और सीलमपुर की बारी
दिल्ली में आज नजफगढ़, मधु विहार, लोधी कॉलोनी, घिटोरनी, और आस-पास के इलाकों में अवैध कब्जों व अतिक्रमण पर कारवाई होगी. इसके लिए MCD का बुलडोजर लगाया गया है.

Bulldozer Action In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) का बुलडोजर एक्शन में है. इसी क्रम में शाहीन बाग, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के बाद आज नगर निगम का पीला पंजा उत्तरी दिल्ली पहुंचा. अतिक्रमण हटाने के लिए आज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर में बुलडोजर चलाया जाएगा.
पूर्वी दिल्ली के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा है कि जब जहांगीरपुरी में बुलडोजर चला था तब लोगों की शिकायतें आनी शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि आम लोगों को बिना अतिक्रमण वाले खुले रोड चाहिए. मंगलवार को हमने नंद नगरी और सुंदर नगरी में बुलडोजर चलाया था. ऐसे में द्वारका के साथ-साथ न्यू सीलमपुर में भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसके साथ ही आज नजफगढ़, मधु विहार समेत दिल्ली के तमाम इलाकों में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी.
4 से 13 मई तक चलाया जा रहा अभियान
जानकारी के मुताबिक आज राजधानी के नजफगढ़, मधु विहार, लोधी कॉलोनी, घिटोरनी, और आस-पास के इलाकों में अवैध कब्जों व अतिक्रमण पर कारवाई होगी. इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, साईं मंदिर के आसपास के इलाकों में भी नगर निगम का बुलडोजर चलेगा. बताते चलें कि दिल्ली नगर निगम बीती 4 मई से आगामी 13 मई के तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है, जिसके तहत अब तक दिल्ली के कई इलाकों में बुलडोजर चल चुका है.
Delhi News: देश के 5 शहरों में Swiggy ने बंद करने वाली है यह खास सर्विस, जानें पूरी डिटेल्स
कल भी हुई थी कई इलाकों में कार्रवाई
इससे पहले कल यानी मंगलवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी समेत कई स्थानों से अतिक्रमण हटाने के लिए दिनभर नगर निगम का बुलडोजर चला. भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी के बीच बिना किसी अप्रिय घटना के अभियान पूरा हो गया. दक्षिण निगम का अतिक्रमण हटाओ दल सुबह पुलिस बल के साथ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के बौद्ध धर्म मंदिर, गुरुद्वारा रोड पहुंचा, यहां एक कोठी के बाहर फुटपाथ पर बनाई गई अवैध चारदीवारी और 12 अस्थायी शेड गिरा दिए गए. इस बीच इस तरह की कार्रवाई से कुछ लोग नाराज तो कुछ लोग खुश दिखाई दे रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

