Delhi Parking Fee: प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए MCD का बड़ा फैसला, पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर देने पड़ेंगे दोगुने पैसे
MCD Parking Rate: दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारियों ने बताया कि पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव 14 नवंबर 2024 को सदन की बैठक में रखा जाएगा. प्रदूषण को कम करने के मकसद से उठाया गया ये कदम
MCD Parking Charges: प्रकाश पर्व दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एमसीडी ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली नगर निगम के फैसले के मुताबिक वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वाहनों की पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया गया है.
दिल्ली नगर निगम के इस कदम से निजी वाहनों के इस्तेमाल में कमी आने और वायु प्रदूषण में कमी होने की उम्मीद है. इसका दूसरा असर यह होगा कि एमसीडी पार्किंग का इस्तेमाल करने वालों को अब पहले की तुलना में दोगुना पार्किंग चार्ज देना होगा.
सदन में रखा जाएगा प्रस्ताव
दरअसल, दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति बहुत खराब है. ऐसे में एमसीडी का यह निर्णय काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि यह प्रस्ताव 14 नवंबर 2024 को एमसीडी सदन की बैठक में रखा जाएगा. इसी दिन दिल्ली के अगले मेयर और डिप्टी-मेयर के लिए चुनाव भी होंगे.
पहले चार गुना शुल्क बढ़ाने का था प्रस्ताव
एमसीडी ने पहले पार्किंग शुल्क को चार गुना बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन विचार-विमर्श के बाद अब शुल्क में दोगुना बढ़ोतरी का संशोधित प्रस्ताव तैयार किया गया है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) सहित अन्य एजेंसियों ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के तहत शुल्क वृद्धि को पहले ही लागू कर दिया है.
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है. दिल्ली के 40 मौसम केंद्रों में से कई केंद्रों पर हर रोज गंभीर श्रेणी में एक्यूआई दर्ज होने के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को एक्यूआई 352 दर्ज किया गया था.
प्रदूषण में सुधार की संभावना कम
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 11 नवंबर की शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 352 दर्ज किया गया. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी ने भी अगले कुछ दिनों तक वायु प्रदूषण में ज्यादा सुधार के संकेत नहीं दिए हैं.
दिल्ली पुलिस ने मोती नगर डकैती मामले में किया बड़ा खुलासा, मुख्य आरोपी निकला पीड़ित का 'कुक'