Delhi News: दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, तीन निगमों के 16,346 कर्मचारी होंगे पर्मानेंट
Adesh Gupta: दिल्ली (Delhi) बीजेपी (BJP) अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के 16,346 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला किया है.
![Delhi News: दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, तीन निगमों के 16,346 कर्मचारी होंगे पर्मानेंट Delhi Municipal Corporation decided to regularise 16,346 safai karamcharis Adesh Gupta Delhi News: दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, तीन निगमों के 16,346 कर्मचारी होंगे पर्मानेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/7059008302114c66a8bc024c8bc155df_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Municipal Corporation: दिल्ली (Delhi) बीजेपी (BJP) अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) के ओर से सोमवार को एक बड़ी जानकारी समाने आई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने 16,346 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला किया है. उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. ये फैसला दिल्ली नगर निकाय के होने वाले चुनाव से पहले लिया गया है.
क्या बोले आदेश गुप्त
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सफाई कर्मचारियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. पार्टी द्वारा हमेशा कर्मचारियों के हित और भलाई का ध्यान रखा गया है. ऐसे में अब उन्हें नियमित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. इसके तहत अब तक उत्तर निगम के 975 कर्मचारी नियमित हो चुके हैं जबकि 6,646 को जल्द नियमित किया जाएगा. वहीं एसडीएमसी ने चार सौ कर्मचारियों को नियमित किया है और 1,489 को नियमित करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा पूर्वी एमसीडी में 5,136 कर्मचारियों को नियमित किया जा चुका है और 1,700 कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा.
कितने हैं कर्मचारी
बता दें कि दिल्ली के उत्तरी एमसीडी में 32 हजार सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं. इनमें से अब तक 17 हजार कर्मचारी नियमित हो चुके हैं. वहीं पूर्व एमसीडी में करीब 14 हजार कर्मचारी हैं. इनमें से अब तक आधे कर्मचारी नियमित हो चुके हैं. जबकि दक्षिण एमसीडी में 12 हजार नियमित कर्मचारी काम कर रहे हैं और 8,500 कर्मचारी अभी नियमित नहीं हुए हैं. निगम के नियमित या स्थाई कर्मचारियों का वेतन 40 हजार है, जो हर साल बढ़ता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)