(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Municipal Corporation Elections: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आप ने कसी कमर, आज से बूथ स्तर पर बैठकों का दौर शुरु
आम आदमी पार्टी ने अब दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आप 12 और 13 मार्च को दिल्ली भर में 'बदलाव यात्रा' निकालेगी.
Delhi Municipal Corporation Elections: उत्तराखंड (Uttarakhand) और गोवा (Goa) में जोर-शोर से चुनाव प्रचार के बाद परिणाम का इंतजार कर रही बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनावों (Municipal Corporation Elections) पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री (Delhi Environment Minister) और आप नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और दिल्ली में 20 लाख लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है.
तीन नगर निगम में अप्रैल में होंगें चुनाव
गोपाल राय ने कहा कि पार्टी नगर निगम चुनाव में अपनी रणनीति तैयार करने के लिए आज (24 जनवरी) से पार्टी के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बूथ स्तर की बैठक करना शुरू करेगी. राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को अधिसूचित किया कि दिल्ली के तीन नगर निगमों के लिए चुनाव अप्रैल में होंगे और मतदान केंद्रों की सूचियों का प्रकाशन का काम बुधवार से शुरू होगा.
जनता कर रही है 15 साल के बाद बदलाव का इंतजार
आप की दिल्ली इकाई के संयोजक राय ने कहा, ''लोग नगर निगमों में बीजेपी के शासन से परेशान हैं और पिछले 15 साल से बदलाव का इंतजार कर रहे हैं. यह धीरे-धीरे करीब आ रहा है. इस बदलाव के लिए हमने पांच दिसंबर को एक अभियान शुरू किया था, जिसमें करीब 20 लाख लोगों ने आप की सदस्यता ली थी. पार्टी आज से 10 मार्च तक दिल्ली भर के 13,000 बूथों पर बूथ स्तर की बैठक शुरू करेगी."
12 और 13 मार्च को पूरे दिल्ली में निकाला जाएगा बदलाव यात्रा
गोपाल राय ने कहा "पार्टी बूथ समितियां भी गठित करेगी जिनमें हरेक में कम से कम 20 सदस्य होंगे. राय ने कहा कि आप 12 मार्च और 13 मार्च को दिल्ली भर में 'बदलाव यात्रा' निकालेगी और निकाय चुनावों का बिगुल फूंकेगी. नगर निगम चुनाव की सभी तैयारियां बूथ स्तर पर शुरू कर दी गई हैं. लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया से हमें उम्मीद है कि हम अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. जनता भ्रष्ट बीजेपी शासन से तंग आ चुकी है.''
आप नेता दुर्गेश पाठक ने निगम चुनावों में आप की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि दिल्ली की जनता सुनिश्चित करेगी कि इस बार बीजेपी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए.
यह भी पढ़ें-