Delhi MCD News: दिल्ली में सात दिसंबर को एमसीडी चुनाव  (Delhi Municipal Corporation Election) के नतीजे घोषित हुए और जो भी प्रत्याशी चुनाव जीते, उनके लिए चुनाव आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके बाद केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिल्ली में 12 जोन्स का गठन किया और किस जोन में कौन पार्षद आएगा यह भी तय कर दिया गया. अब इसके बाद निगम सचिव द्वारा निगम को कब गठित करना है उसके लिए एक पत्र उपराज्यपाल (LG) को दिया जाएगा और बताया जाएगा कि निगम को गठित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाए.


एलजी तय करेंगे तारीख 
वहीं इस बारे में पूर्व मेयर जय प्रकाश ने बताया जब प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तब उपराज्यपाल द्वारा अनुमति दी जाएगी कि किस तारीख को किस समय पहली आम सभा होनी है. उस आम सभा के लिए पीठासीन अधिकारी तय किया जाएगा. पीठासीन अधिकारी भी उपराज्यपाल द्वारा तय किया जाता है, जो वर्तमान के जीते हुए पार्षद है उनमें जो सबसे वरिष्ठ निगम पार्षद होंगे उनको पीठासीन अधिकारी तय किया जाएगा. पीठासीन अधिकारी सभी नए पार्षदों को सिविक सेंटर में शपथ दिलाएंगे.


एक से ज्यादा प्रत्याशी होने पर वोटिंग से होगा मेयर का चुनाव  
पूर्व मेयर जय प्रकाश ने आगे बताया कि शपथ प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां मेयर का चुनाव होगा. इसके लिए जो भी पार्टी है, जैसे की इस बार आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिली हैं और बीजेपी 104 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी बनी है. आप अपना महापौर प्रत्याशी घोषित करेंगे और बीजेपी चाहे तो वह भी अपना महापौर प्रत्याशी घोषित कर सकती है. अगर एक पार्टी का प्रत्याशी घोषित हुआ तो उसे ही निर्विरोध मेयर चुन लिया जाएगा, लेकिन अगर दो पार्टियों का प्रत्याशी घोषित हुआ तो फिर उसके लिए चुनाव होगा.


चुनाव में जिन भी लोगों ने शपथ ली है सबको वोटिंग का अधिकार होगा और गुप्त मतदान किया जाएगा. मतदान के बाद दोनों प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट द्वारा काउंटिंग की जाएगी और जिसको ज्यादा मत प्राप्त होंगे उनको महापौर यानी मेयर घोषित कर दिया जाएगा.



Delhi Crime: गोदामों में सेंधमारी करने वाले बिहार के गैंग का खुलासा, लाखों के सामान सहित 4 आरोपी गिरफ्तार