दिल्ली नगर निगम ने सभी कर्मचारियों का एक महीने का वेतन और पेंशन जारी कर दिया है. इस बात की जानकारी एमसीडी के अधिकारियों ने देते हुए कहा कि जल्द ही कर्मचारियों का बकाया वेतन और पेंशन भी जारी कर दी जाएगी. दिल्ली नगर निगम की तरफ से मंगलवार को अपने कर्मचारियों की एक महीने के लिए लंबित वेतन और पेंशन जारी की गई है, जिसे 432.84 करोड़ रुपये की निधि से जारी किया गया है. एमसीडी अधिकारी ने कहा कि वेतन का भुगतान दिल्ली सरकार से मिले पैसों से किया गया है, जिसे अप्रैल में एमसीडी को भुगतान करना था.


बात दें कि दिल्ली नगर निगम के एकीकरण से पहले शिक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित पूर्वी निगम के तहत कार्यरत कर्मचारियों को लगभग छह महीने के लिए भुगतान नहीं किया गया था. जबकि उत्तरी निगम के कर्मचारियों को करीब तीन महीने के लिए भुगतान नहीं किया गया था. एमसीडी अधिकारी ने कहा कि सेवारत कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए लगभग 637 रुपये करोड़ प्राप्त हुए है. पूर्वी निगम को 216 करोड़ रुपये मिले, जबकि दक्षिणी निगम को 101 करोड़ और नॉर्थ को 191 करोड़ मिले हैं.


दिल्ली वक्फ बोर्ड की मांग- कुतुब मीनार परिसर की मस्जिद में नमाज करने की मिले अनुमति, अदालत में किया ये दावा


दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 के माध्यम से एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी को एक एमसीडी में मिला दिया गया है. इसके लिए केंद्र की तरफ से ही नगर आयुक्त और विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एकीकरण के बाद आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार और ज्ञानेश भारती ने नए नागरिक निकाय के विशेष अधिकारी और आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला है.    


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर से अभी गर्मी रहेगी दूर, जानें- क्या है आंधी और बारिश को लेकर ताजा अपडेट