Delhi Dengue Case: डेंगू का कहर एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में बढ़ रहा है. पिछले एक सप्ताह में डेंगू के छह नए मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक इस साल 2022 में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 48 हो गई है. दिल्ली के तीनों नगर निगम द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल की 5 मार्च तक की रिपोर्ट में डेंगू के 42 केस थे और 12 मार्च की रिपोर्ट ये केस 48 हो गए हैं.


साल 2022 में मार्च तक आए इन डेंगू के केसों ने छह साल का रिकोर्ड भी तोड़ दिया हैं. क्योंकि मार्च तक आए 48 केस सबसे अधिक हैं जो कि पिछले छह सालों में भी दर्ज नहीं हुए हैं. अगर पिछले सालों के मार्च तक के डेंगू के केसों पर नजर डालें तो इसमें 2021 में पांच मामले, 2020 में छह, 2019 में तीन, 2018 में नौ मामले और 2017 में आठ मामले दर्ज किए गए थे.


Delhi Corona Update: दिल्ली में सोमवार को मिले 136 नए कोरोना मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत


गर्मी के वजह से बढ़ते हैं डेंगू के केस


दिल्ली में बढ़ते डेंगू केसों को लेकर दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होने का मुख्य कारण इन केसों का है. क्योंकि तापमान बढ़ने पर ही मलेरिया एनोफिलीज और डेंगू पैदा करने वाले एडीज एजिप्टी मच्छर दोनों सक्रिय हो जाते हैं. दिल्ली में नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक मलेरिया के चार और चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आए हैं.


बता दें कि पिछले साल 2021 में दिल्ली में डेंगू ने काफी कहर बरपाया था, इस दौरान अकेले राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले आए थे जिनमें से 23 मौतें भी दर्ज की गई थीं. साल 2021 में आए डेंगु के केस 2015 के बाद से एक साल में सबसे अधिक दर्ज किए गए थे.