Delhi Schools News: दिल्ली नगर निगम ने अपने स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के जन्मदिवस को विशेष बनाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. इस पहल के तहत, एमसीडी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें विशेष महसूस कराने के लिए स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.




जन्मदिन के दिन पहनाया जाएगा ताज
दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने इस बाबत सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि जिन बच्चों का जन्मदिन होगा, उन्हें प्रार्थना सभा में उपस्थित सभी अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जाएंगी. इसके अलावा, छात्र-छात्रा को जन्मदिन के दिन ताज और जन्मदिन सैश पहनाया जाएगा. हालांकि, स्कूल से घर जाते समय उन्हें ताज और सैश को उतार कर वापस स्कूल में रखना होगा ताकि उसका इस्तेमाल अन्य छात्र-छात्रा के जन्मदिन के मौके पर किया जा सके.


एमसीडी की यह पहल छात्रों के मनोबल को बढ़ाने में करेगी मदद


दिल्ली नगर निगम की इस खास पहल से बच्चों को विशेष अनुभूति होगी, खासकर उन छात्र-छात्राओं को जो समाज के निम्न वर्ग से आते हैं और उनके अभिभावक उनका जन्मदिन मनाने में असमर्थ होते हैं. एमसीडी की यह पहल छात्रों के मनोबल को बढ़ाने में मदद करेगी और उन्हें अपने जन्मदिन को विशेष बनाने का अवसर प्रदान करेगी. दिल्ली नगर निगम के विद्यालयों में इस पहल का शुभारंभ सोमवार 25 नवंबर 2024 से किया जाएगा. यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो छात्रों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करेगा.


इसे भी पढ़ें: दिल्ली में GRAP-3 में बैन की गई बसों की एंट्री जारी, मंत्री गोपाल राय ने किया औचक निरीक्षण