MCD की सदन में जबरदस्त हंगामा, मेयर की मेज पर चढ़ गए विपक्षी पार्षद, सिक्योरिटी फोर्स तैनात
MCD Delhi: दिल्ली नगर निगम के विशेष सत्र की कार्यवाही चल रही है. इस बीच सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विपक्षी पार्षद एमसीडी सदन में महापौर शैली ओबेरॉय के आसन के पास आ गए.
Delhi: दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन के विशेष सत्र में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विपक्षी पार्षद सदन में मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) के आसन के पास आ गए. यही नहीं विपक्षी पार्षद मेयर की मेज पर चढ़ गए और कागजात फाड़ दिए. यह सत्र तब तक सदन में स्थायी समिति की शक्तियों को निहित करने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था, जब तक कि समिति का पुनर्गठन नहीं हो जाता और दिल्ली के बाजारों में दुकानों को ‘डी-सील’ नहीं किया जाता.
एमसीडी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था, जो सभी वित्तीय निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार है, में 18 सदस्यीय स्थायी समिति का पुनर्गठन पिछले 10 महीनों से लंबित है. मेयर शैली ओबेरॉय के सदन में प्रवेश करते ही विपक्षी सदस्यों ने 'तानाशाही नहीं चलेगी' और 'संविधान की हत्या बंद करो' जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए. विपक्षी सदस्य मेयर के आसन के सामने आ गए. उनमें से कुछ मेयर की मेज पर भी चढ़ गए, प्रस्ताव के कागजात फाड़ दिए और फटे टुकड़ों को हवा में फेंक दिया.
राजा इकबाल सिंह ने बोला आप पर हमला
विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना करते हुए कहा कि स्थायी समिति की शक्तियां सदन को सौंपना अमान्य और असंवैधानिक होगा. उन्होंने कहा कि सदन स्थायी समिति की शक्तियां नहीं ले सकता क्योंकि दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. स्थायी समिति के पुनर्गठन में देरी से एमसीडी के वित्तीय मामले प्रभावित हुए हैं और कई प्रस्ताव लंबित हैं. नियमों के मुताबिक, पांच करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रस्ताव बिना समिति की मंजूरी के पास नहीं हो सकते. फिलहाल हंगामे के बाद सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi में मॉडल को काम दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी में गिरफ्तार, ऐसे देता था धोखा