Delhi News: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) कल से उन प्रॉपर्टी ओनरों के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने वाली है, जिन्होंने अब तक अपनी प्रॉपर्टी का टैक्स नहीं भरा है. दरअसल, कल से एमसीडी उन प्रॉपर्टी को सील करने के अभियान की शुरुआत करेगी, जिन्होंने कई मौके दिए जाने के बाद भी अपने प्रॉपर्टी के टैक्स को भरना जरूरी नहीं समझा है. बता दें कि एमसीडी लंबे समय से प्रॉपर्टी ओनर को टैक्स के भुगतान संबंधित जानकारियों के अलावा कई मौकों पर डिफॉल्टर हो चुके प्रॉपर्टी ओनरों को नोटिस भी जारी कर चुकी है.
इसके लिए टैक्स डिपार्टमेंट ने प्रॉपर्टी टैक्स भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च तय की थी, जो कि कल थी. अब आज से निगम सीधे सीलिंग की कार्रवाई करेगी साथ ही निगम द्वारा उन प्रॉपर्टी ओनरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी, जो कई सालों से प्रॉपर्टी टैक्स भरने से बचते आ रहे हैं. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, कई प्रॉपर्टी ओनरों ने कई सालों से अपना बकाया टैक्स नहीं भरा है. जबकि टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी बकायेदारों को उनके प्रॉपर्टी के टैक्स को जमा कराने के लिए कई मौके दिए, फिर भी उनके द्वारा उनका देय टैक्स नहीं जमा किया गया.
निगम ने दी टैक्स जमा करने की सलाह
इस अभियान से पहले निगम ने उन प्रॉपर्टी ओनरों को सलाह दी है कि जिनका प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वो सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए अपने टैक्स का भुगतान करें. साथ ही निगम द्वारा शुरू की गई समृद्धि योजना का लाभ उठाकर टैक्स छूट का फायदा भी ले सकते हैं. समृद्धि योजना के तहत निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने वालों को कई तरह की रियायतें भी दी हैं. इस योजना का लाभ उठाकर टैक्सपेयर टैक्स की कुल राशि कम करा सकते हैं. बता दें कि प्रॉपर्टी का टैक्स आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीकों से कर सकते हैं.