Dengue Cases in Delhi: दिल्ली के नगर निगमों ने दिल्ली सरकार से डेंगू नियंत्रण को लेकर एक कॉमन पोर्टल की मांग की है. दरअसल राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि अबतक राजधानी में इस साल डेंगू के 8000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, साथ ही दो दर्जन से अधिक मौतें भी हुई हैं. आंकड़ों के अनुसार इस साल डेंगू से हुई मौतें पिछले छह सालों में सबसे ज्यादा हैं. ज्ञात हो कि दिल्ली के नगर निगमों पर शहर को साफ-सुथरा रखते हुए इस बीमारी के फैलाव को रोकने की जिम्मेदारी है. अब इन्हीं निगमों ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग से डेंगू के लिए भी कोविड की तरह एक यूनीफाइड ऑनलाइन पोर्टल बनाने की मांग की है. 


पोर्टल बन जाने से होगी आसानी


साउथ दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया है कि इस तरह के एक पोर्टल के बन जाने से डेंगू से संबंधित डेटा को मैनेज करने में आसानी होगी. वहीं अधिकारी ने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार के अफसरों से बात भी हो चुकी है और उन्होंने इसे जल्द पूरा किए जाने का आश्वासन भी दिया है. ईस्ट दिल्ली नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर अल्का शर्मा ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इसे अनिवार्य कर रखा है, इसलिए हम लोगों ने सरकार को पत्र लिख दिया है. उन्होंने बताया कि अब सरकार के जवाब का इंतजार है. 


2015 में भी दिल्ली पर था डेंगू का कहर


2015 में, शहर में डेंगू के बड़े पैमाने पर प्रकोप देखा गया था. अक्टूबर में ही मामलों की संख्या 10,600 को पार कर गई थी, जिससे यह 1996 के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में वेक्टर जनित बीमारी का सबसे खराब प्रकोप बन गया.


यह भी पढ़ें-


CDS General Bipin Rawat: हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल जनरल बिपिन रावत, जानिए कितना शानदार है गढ़वाल में जन्में रावत का मिलिट्री करियर


Bipin Rawat Helicopter Crash: राहुल गांधी, नितिन गडकरी और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने हादसे पर जताया दुख, जानें किसने क्या कहा है