Delhi Municipal Polls: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में जल्दी ही नगर निगम चुनाव (Municipal Polls) होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (Electronic Voting Machines) का पहला बैच दिल्ली पहुंच गया है . फिलहाल इन ईवीएम मशीनों की पहले लेवल की तकनीकी जांच (Technical Check) की जा रही है. बता दें कि मतदान में इस्तेमाल होने वाली 60,000 ईवीएम (EVM) में से 30,000 पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं, जबकि बाकी की इस सप्ताह के अंत में आने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के लिए मशीनें तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.


दिल्ली में तीन नगर निकायों में होने हैं चुनाव


गौरतलब है कि तीन नगर निकायों - उत्तरी दिल्ली नगर निगम( North Delhi Municipal Corporation), दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के लिए चुनाव अप्रैल के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है. चूंकि राज्य चुनाव आयोग मार्च की शुरुआत में चुनावों की तारीख घोषित कर सकता है,  ऐसे में अधिकारियों ने कहा कि उनके सुचारू संचालन की तैयारी सभी स्तरों पर शुरू हो गई है.


ईवीएम कंपनी के इंजीनियर्स कर रहे मशीनों की जांच


वहीं अधिकारियों ने बताया कि, ईवीएम मैन्यूफैक्चर्स इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड  के इंजीनियरों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) के कार्यालयों में निरीक्षण शुरू कर दिया है. एक अधिकारी ने कहा कि इस काम में टैग, बैलेट पेपर को हटाना, कंट्रोल यूनिट और मशीनों की बैलेट यूनिट पर सुपरस्क्रिप्शन की सफाई और पहले के पोल डेटा को साफ करना शामिल है. निरीक्षण दल कोई टूट-फूट सुनिश्चित करने के लिए कैरी केस, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, बैटरी, कनेक्टिंग केबल, कनेक्टर और लैच का फिजिकल वेरिफिकेशन भी कर रहे हैं. टीमें यह भी जांचती हैं कि क्या बटन काम कर रहे हैं और डेटा को सही तरीके से रिकॉर्ड कर रहे हैं. “अगर कोई गड़बड़ी है, तो उसे ठीक कर लिया जाता है. जिन मशीनों की मरम्मत नहीं की जा सकती उन्हें वापस कर दिया जाता है. ”


बिहार के आठ जिलों से आई हैं 30 हजार ईवीएम मशीनें


वहीं चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इन्हें रिजर्व में रखने के लिए करीब 30 फीसदी अतिरिक्त मशीनें मांगी हैं.अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम बिहार के आठ जिलों से आ रही हैं. वहीं 30,000 मशीनें जो पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी हैं वे पटना, गोपालगंज, सारण और सीवान जिलों से आई हैं. अधिकारियों की टीमों को खगड़िया, मधेपुरा, कैमूर, औरंगाबाद, गया, सौपाल, रोहतास और सहरसा जिलों से भी बाकी के 30,000 सेट लेने के लिए भेजा गया है.


ये भी पढ़ें


Delhi Rain: दिल्ली में बरसात ने बढ़ाई ठंडक, कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, NCR में यहां बारिश के आसार