Delhi Police: चाकू मारने की घटना में शामिल एक आरोपी को पकड़ने गए दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) के एक जवान पर उसी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान झरेरा गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ काला बादल के रूप में हुई है. घटना रविवार देर रात हुई जब सहायक उप निरीक्षक (ASI) संजीव और हेड कांस्टेबल प्रवीण ने आरोपी के परिसरों पर छापा मारा. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, "उस समय आरोपी वीरेंद्र ने हेड कांस्टेबल प्रवीण पर चाकू से हमला कर दिया."

ASI ने आत्मरक्षा में चलाई गोली
कांस्टेबल के साथ मौजूद एएसआई ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जिससे आरोपी के दाहिने पैर में चोट लग गई. कांस्टेबल और आरोपी दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आरोपी काला बादल ने रविवार को दिल्ली जल बोर्ड के चालक के तौर पर काम करने वाले 22 वर्षीय सुनील नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी.


Delhi: दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के लिए बारिश की कमी जिम्मेदार: मौसम विभाग

इन धाराओं में दर्ज हुआ है मामला
पुलिस उपायुक्त ने कहा, "जब सुनील मलबा (कचरा) लोड कर रहा था, बृजेश और काला बादल नाम के युवक ने सड़क अवरोध को लेकर बहस की. संभवत: उनके साथ कोई तीसरा व्यक्ति भी था. काला बादल ने सुनील को छाती के दाहिने ओर चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए. अब पुलिस ने आरोपी बादल के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 307 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. चाकू मारने की घटना में शामिल दूसरा व्यक्ति अभी भी फरार है.


यह भी पढ़ें-


Delhi Crime News: साउथ दिल्ली के नेब सराय में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिए 3 नाबालिग