Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आधे घंटे के अंदर हत्या और लूट की दो वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश अजय उर्फ अभय कुमार को गुजरात के अंजर से गिरफ्तार किया है. अजय को दिल्ली की अदालत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था.
दरअसल 16 फरवरी को अजय उर्फ अभय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के नरेला इलाके में दो लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इन दोनों वारदात को महज आधे घंटे के अंदर 4 से 5 किलोमीटर की दूरी के अंदर अंजाम दिया गया. दोनों ही वारदात में लूट का विरोध करने पर चाकू से हमला किया गया था जिसमें एक शख्स की मौत भी हो गई थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों वारदात में शामिल अजय क दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मुख्य आरोपी अजय उर्फ अभय लगातार फरार चल रहा था. पुलिस अजय के परिवार वाले रिश्तेदार और दोस्तों को सर्विलांस पर लिए हुई थी.
आखिरकार पुलिस को 28 नवंबर को सफलता हाथ लगी और आरोपी अजय की लोकेशन गुजरात में ट्रेस हुई. पुलिस ने तुरंत गुजरात जाने का फैसला किया और करीब 11 घंटे तक नॉनस्टॉप ड्राइविंग कर अजय की लोकेशन पर पहुंची और उसे धर दबोचा.
अपने परिवार को फ़ोन करना पड़ा भारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी अजय फरवरी के बाद से ही अपने परिवार के संपर्क में नहीं था. वो जानता था कि अगर वह परिवार से संपर्क करेगा तो उसकी लोकेशन ट्रेस हो सकती है. करीब 10 महीने बाद मामले को शांत पाकर अजय ने जब अपने एक रिश्तेदार को कॉल किया तभी पुलिस को उसकी लोकेशन का पता चल गया और फिर पुलिस ने बिना समय गंवाए छापा मार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: AAP विधायक नरेश बालियान को एक दिन की पुलिस रिमांड, बोले- 'जांच में सहयोग करूंगा'