Delhi Murder News: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना इलाके में गुरुवार (22 अगस्त) देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सड़क पर खून सना हुआ एक व्यक्ति पाया गया. पीड़ित के शरीर पर चाकू से हमला किए जाने के जख्म थे और शरीर से खून बह रहा था. इसकी घटना की किसी ने पुलिस में सूचना दे दी.


घटना की सूचना मिलती है मौके पर पुलिस ने घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसको मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान विनोद (35) के रुप में हुई है.


पीसीआर पर मिली थी घटना की सूचना
इस घटना के संबंध में पश्चिमी दिल्ली DCP विचित्र वीर ने बताया कि कल देर शाम साढ़े 8 बजे के आसपास पीसीआर कॉल से ख्याला थाना पुलिस को एक शख्स के सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके शरीर पर चाकू मारे जाने के जख्म थे. जांच में उसके शरीर पर चाकू से गोदे जाने के कई जख्म पाये गए. 


पश्चिमी दिल्ली DCP के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या की धारा में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. कई टीमों का गठन कर  घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई.


नौकरी से निकलवाने से नाराज था आरोपी
मामले की जांच के दौरान पुलिस को इस वारदात में चार नाबालिग आरोपियों के शामिल होने का पता चला, जिन्हें पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर दबोच लिया. पूछताछ में एक नाबालिग आरोपी ने बताया कि मृतक विनोद जिस फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था, उसी फैक्ट्री में एक नाबालिग आरोपी भी काम करता था. 


मृतक ने आरोपी में से एक के अनैतिक व्यवहार के बारे में फैक्ट्री मालिक से शिकायत की थी, इसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिल कर विनोद पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.


मृतक विनोद बिहार का रहने वाला था और यहां अकेला ही रह रहा था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे बिहार के एक गांव में रह रहे हैं. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आपको बताते चलें कि इस क्षेत्र में आए दिन हत्या करने की कोशिश और हत्या जैसी वारदात होना आम बात हो गई है. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में ऑटो-टैक्सी हड़ताल ने यात्रियों की बढ़ाई परेशानी, वाहन चालकों की मनमानी जेब पर भारी