Delhi Crime News: दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) से ग्रैजुएशन कर रहे एक छात्र की रविवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस छात्र पर आर्यभट्ट कॉलेज में तब तीन युवकों ने हमला किया जब वह क्लास करने गया हुआ था. छात्र की पहचान निखिल चौहान के रूप में की गई है जो कि पश्चिम विहार का रहने वाला था. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें घटना के संबंध में चरक पालिका अस्पताल से फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने पुलिस को जानकारी दी कि सीने पर चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल लाया गया है. हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलने पर एक टीम भेजी गई. वहां जाने पर पता चला कि पश्चिम विहार निवासी निखिल चौहान को भर्ती कराया गया है. उसे आर्यभट्ट कॉलेज से लाया गया था. पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि निखिल स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान का प्रथम वर्ष का छात्र था.
कॉलेज की तरफ से नहीं आया है कोई बयान
पुलिस ने बताया कि करीब सात दिन पहले कॉलेज में एसओएल के एक छात्र ने निखिल की प्रेमिका से बदसलूकी की थी. अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे वही छात्र जिसने निखिल की प्रेमिका के साथ बदसलूकी की थी, अपने तीन साथियों के साथ कॉलेज गेट के बाहर निखिल से मिला. इसके बाद निखिल के सीने में चाकू घोंप दिया. पुलिस ने इस घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. फिलहाल किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. निखिल की मौत से परिवार सदमे में है. वहीं, आर्यभट्ट कॉलेज प्रशासन की तरफ से अभी तक किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- Longest Metro Station: फेज-4 के सिल्वर लाइन कॉरिडोर पर बन रहा सबसे लंबा मेट्रो स्टेशन, यात्रियों को होंगे ये फायदे