Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में 18 जून को डीयू साउथ कैंपस स्थित आर्यभट्ट काॅलेज गेट के पास हुए एसओएल के छात्र निखिल चौहान की हत्या के बाद से दिल्ली के शिक्षण संस्थानों के छात्रों में भारी आक्रोश है. इस घटना के तीन दिन बाद एबीवीपी ने निखिल के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. अब इस मामले को लेकर दिल्ली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने डीसीपी वसंत विहार को ज्ञापन सौंपते हुए अंकुश के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है. इस प्रकार की अराजकता एवं आपराधिक कृत्यों के विरुद्ध कठोरतम व्यवहार एवं जीरो टॉलरेंस की नीति होनी चाहिए.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र हत्याकांड के बाद राजधानी के शिक्षण संस्थानों के छात्रों में भारी आक्रोश है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि कॉलेज परिसर में इस प्रकार की घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंतनीय है. इस प्रकार की घटनाएं दोहराई नहीं जाए, इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर, इस मामले में तत्काल जांच कर मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि यह कृत्य करने वाले अराजक तत्वों के लिए प्रशासन को कठोरतम दंड सुनिश्चित करना चाहिए. ताकि आगे आने वाले समय में इस तरह का दुस्साहस कोई और न कर सके. इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मृतक छात्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा की परिसर में अराजकता को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की आवश्यकता है.
छेड़छाड़ का विरोध करना निखिल को पड़ा भारी
दिल्ली विश्वविद्यालय एसओएल के छात्र निखिल चौहान की 18 जून रविवार के दिन चार युवकों ने चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. घटना की जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि निखिल ने अपने दोस्त के साथ हो रहे छेड़छाड़ का विरोध किया था और उन लड़कों के साथ निखिल की कहासुनी भी हुई थी. फिलहाल, इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब आने वाले समय में देखना होगा कि निखिल के परिवार को न्याय कब तक मिलता है.
यह भी पढ़ेंः Delhi: बिना भुगतान के 603 दिन तक 5 स्टार होटल में रहा एक शख्स, अब होटल प्रबंधन ने की ये कार्रवाई