(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Murder Case: अमेजन के सीनियर मैनेजर की हत्या मामले में खुलासा, रिश्तेदार ने बताया- 'घटना से पहले...'
Delhi Crime News: हरप्रीत को अमेजन में बेहतर काम को देखते हुए हाल ही में पदोन्नति मिली थी. वह बेंगलुरु जाने वाला था.
Delhi News: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में वरिष्ठ प्रबंधक के तौर पर कार्यरत व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की शुरुआती जांच में मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि हत्या से पहले प्रबंधक की सड़क पर बाइक सवार कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी. इसी दौरान पीछे से आए कुछ लोगों ने उसके सिर में गोली मार दी.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 36 वर्षीय हरप्रीत गिल और उनके 32 वर्षीय मामा गोविंद सिंह को मंगलवार रात करीब 11 बजकर 30 बजे सुभाष विहार इलाके में गोली मारी गई. गिल और सिंह दोनों बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे. घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में गिल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के समय टहलने निकला था
वहीं, हरप्रीत के चाचा बॉबी सिंह गिल ने कहा कि मंगलवार को हरप्रीत की छुट्टी थी और वह अपने मामा के साथ बाइक पर सवार होकर घूमने निकला था. वह ऑफिस से आने के बाद टहलने जाता था. रात करीब पौने 11 बजे उसने अपनी मां से कहा कि वह टहलने जा रहा है. तभी एक अन्य दोपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. वह मोटरसाइकिल पर गोविंद के साथ था. हमने सुना है कि एक दोपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और हमलावर उन्हें गालियां देते हुए भाग गए. दोनों ने सड़क पर दोपहिया वाहन का पीछा किया और इस दौरान उनसे झगड़ा हुआ. इस दौरान जब हरप्रीत और गोविंद उनका मुकाबला कर रहे थे, तभी चेहरा ढंके हुए दो व्यक्ति पीछे से आए और गोलियां चला दीं, जो हरप्रीत और गोविंद को लगीं. हरप्रीत को हाल ही में पदोन्नति मिली थी. वह बेंगलुरु जाने वाला था. वह अविवाहित था, जबकि उसका छोटा भाई शादीशुदा है और उसकी एक संतान भी है.
हरप्रीत पर था परिवार की जिम्मेदारी
मृतक के चचेरे भाई अमनपाल सिंह ने कहा कि हरप्रीत को उसके बेहतर काम की वजह से प्रमोशन मिला. अमनपाल ने कहा, 'बुधवार सुबह मुझे फोन आया कि किसी ने हरप्रीत की हत्या कर दी है. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह पिछले 10 से 12 साल से कंपनी के लिए काम कर रहा था.'जिम प्रशिक्षक अमनपाल ने कहा कि हरप्रीत परिवार की रीढ़ था और सभी खर्चे उठा रहा था.
जांच के लिए 6 टीमें गठित
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि गिल और सिंह दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे, जब एक स्कूटर और मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर आए और उन्हें रोकने के बाद गोलीबारी की. हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की पड़ताल की जा रही है. गोलीबारी का सटीक कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय तिर्की ने बताया कि गोली गिल के सिर के दाहिनी ओर से कान के पीछे घुसी और दूसरी तरफ पार हो गई. हरप्रीत के मामला गोविंद की पत्नी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके पति को किसने गोली मारी. यह रोड रेज का मामला लगता है. पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच के लिए छह टीम गठित की गई हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi: DANICS कैडर के SDM 'अनियमितता' के आरोप में सस्पेंड, Atishi के आदेश के बाद पहली कार्रवाई