Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंस राज हंस ने शाहबाद डेयरी इलाके में मृतका के घर पहुंचकर उनके माता-पिता और परिजनों से मुलाकात की. सांसद हंस राज हंस ने इस मौके पर पीड़ित परिवार से गहरी संवेदना जताई. उन्होंने 16 वर्षीय मृतका के परिजनों से कहा कि साक्षी को न्याय दिलाने और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए उनके साथ हैं. साथ ही ये भी कहा कि वो दुख के इस घड़ी में अकेला न महसूस करें. सभी लोग आपके साथ हैं.
बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने कहा कि इस घटना का वीडियो ऐसे हैं जिसे देख नहीं जा सकता. इस घटना को किसी राजनीति से नहीं जोड़ा जा सकता. हम भी इसी समाज से जुड़ें हैं और इसका अभिन्न अंग हैं. उन्होंने कहा कि हमारे घर में क्या मां बेटी नहीं हैं! इस दौरान मृतका की मां ने मांग की है कि हत्यारोपी साहिल सरफराज को कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए.
बेटियों की सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी
बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने कहा कि बेटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी है. हम सबको इस घटना से सबक लेते हुए मिल जाना चाहिए. हम सबकी बहन बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. अगर मौके पर मौजूद लोग दरिंदे को उसी वक्त दबोच लेते तो ऐसा होता नहीं. उन्होंने पीड़ित परिजनों को एक लाख रुपए का चेक भी सौंपा. शाहबाद डेयरी मर्डर को लेकर जानकारी ये भी है कि आज दोपहर 3 बजे दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी साक्षी के परिवार से मिलने पहुंचेंगी. उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं. बता दें कि सोमवार को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल ने 16 वर्षीय हिंदू लड़की की हत्या कर दी थी. आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया और उसे 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Murder Case: 'अरविंद केजरीवाल को सता रहा वोट गंवाने का डर', दिल्ली BJP अध्यक्ष बोले- यह मसला...