Delhi News: दिल्ली में नाबिलग लड़की की बेरहमी से हत्या मामले के बाद अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पीड़िता के परिवार की मदद का एलान किया है. इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया. आर्थिक मदद को लेकर सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को फाइल भेजी है. इसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट करते हुए दी है.
हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं- सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "साक्षी के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने के लिए फ़ाइल को स्वीकृत कर माननीय उपराज्यपाल को भेज दिया है. हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं. उनका हर संभव सहयोग करेंगे."
पीड़िता के शरीर पर मिले थे धाव के 16 निशान
गौरतलब है कि 16 साल की शाहबाद डेरी इलाके की एक भीड़भाड़ वाली गली में साहिल ने रविवार शाम को कई बार चाकू से ताबड़तोड़ वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इस दौरान राहगीर तमाशबीन बने रहे। पुलिस के अनुसार, लड़की की खोपड़ी फट गयी थी. पोस्टमार्ट रिपोर्टर के मुताबिक, पीड़िता के शरीर पर घाव के 16 निशान मिले. इसमें 10 निशान पेट पर तो छह वार के निशाना गर्दन पर मिले थे.
उपराज्यपाल पर निशाना साध चुकी है आप सरकार
इससे पहले मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना से शहर में चरमरा रही कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने को कहा जहां इस सप्ताह दो हत्याएं हुई हैं. वहीं आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी उपराज्यपाल से उत्तर पश्चिम दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक किशोरी की हत्या के दो दिन बाद हुई हत्या पर अपनी 'चुप्पी' तोड़ने का आग्रह किया. आतिशी ने ट्वीट किया, ‘‘उपराज्यपाल साहब, कुछ तो बोलिए। आप कब तक चुप रहेंगे? दिल्ली की बेटियों को सुरक्षा देना आपकी संवैधानिक जिम्मेदारी है।’’