Delhi Crime News Today:  दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी थाना क्षेत्र के संगम विहार में बीते 8 मई की शाम 7 लड़कों ने दो नाबालिगों की सरेराह चाकू से गोद कर हत्या कर दी. इस हमले में बदमाशों ने एक नाबालिग को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. हमलावरों ने महज हाथापाई का बदला लेने के लिए दो नाबालिगों की हत्या कर दी, जबकि एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. 


हैरानी की बात यह है कि दिनदहाड़े सड़क पर हुए इस खूनी खेल को रोकने के लिए आसपास मौजूद कोई शख्स आगे नहीं आया. सभी आरोपी वारदात को अंजाम देकर चाकू लहराते हुए वहां से निकल गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों ओरोपियों की फरीद उर्फ अमन (19) और अभिषेक उर्फ बाबू उर्फ शूटर (19) के रूप में की है. इस मामले में मृतकों की पहचान, फिरोज और आसिफ (17) के रुप में हुई है. ये सभी संगम विहार इलाके के ही रहने वाले हैं.


दिनदहाड़े 3 किशोरों को चाकू से गोंदा
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 8 मई को पीसीआर कॉल से तिगड़ी थाने की पुलिस को संगम विहार इलाके में चाकूबाजी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को 17 वर्षीय फिरोज मौके पर खून से सना मृत पड़ा मिला, जबकि आसिफ और सलमान को गंभीर रूप से घायल अवस्था मे इलाज के लिए एम्स ले जाये जाने का पता चला.


अस्पातल में इलाज के दौरान डाक्टरों ने आसिफ की मौत हो गयी. घायल सलमान ने पुलिस को आरोपियों के बारे में बताते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.


CCTV और घायल के बयान से आरोपियों की शिनाख्त
जांच के दौरन पुलिस को पता चला कि फिरोज, आसिफ और सलमान संगम विहार के सी ब्लॉक में खड़े थे, तभी 7 लड़के वहां पहुंचे और फिरोज पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान उसे बचाने के लिए आगे आए आसिफ और सलमान को भी उन्होंने नहीं छोड़ा. 


फिरोज को तकरीबन 25 बार चाकू से गोदा गया जबकि आसिफ पर 22और सलमान पर 17 वार किए गए. जिसके बाद वे सभी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायल सलमान के बयान और सीसीटीवी फुटेज से फरीद और अभिषेक शिनाख्त करने के बाद दबिश डालकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


बदला लेने के लिए सुबह से कर रहे थे रेकी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी संगम विहार इलाके के ही रहने वाले हैं और रील्स बनाने के शौकीन हैं. 7 मई को फिरोज की उनके एक साथी के साथ रील्स बनाने को लेकर हाथापाई हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने उससे बदला लेने की योजना बनाई. 


इसके लिए वे 8 मई की सुबह से ही चाकू लेकर घूम रहे थे, जिससे फिरोज को उसके घर के पास ही मारा जा सके. आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने मौके मिलते ही फिरोज और उसके दोनों साथियों पर चाकू से हमला कर दिया.


वारदात में शामिल 5 आरोपी हैं नाबालिग
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में शामिल बाकी पांच आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बाकी पांच आरोपी नाबालिग हैं.


ये भी पढ़ें: Cyber Crime: शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के नाम पर 44 लाख की ठगी, बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तार