Jahangirpuri Murder Case: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 3 नाबालिग लड़के ने एक युवक की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने का वीडियो भी बनाया और इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहता था, लेकिन इस बीच पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. इससे पहले बुधवार को जहांगीरपुरी पुलिस को बाबू जगजीवन राम स्मारक अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक के पेट में चाकू मारा गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक का नाम शिबू है और वह जहांगीरपुरी का ही रहने वाला था. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक की उम्र 24 साल बताई जी रही है. डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) उषा रंगनानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक शिबू के साथ हाथापाई करते दिख रहा है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनमें से एक की उम्र 15 के आसपास है, जबकि दूसरे की 16 और तीसरे की उम्र 17 साल है.


फिल्म पुष्पा और भौकाल देख बनाया मर्डर का प्लान


अधिकारी ने बताया कि पुष्पा और भौकाल जैसी फिल्मों में दिखाए गए गैंगदिल्स्टलरों के कैरेक्टर से प्रभावित होकर तीनों वैसा ही बनना चाहते थे. आरोपियों में से एक ने पुष्पा फिल्म के एक कैरेक्टर को अपनाते हुए बदनाम नाम से एक गैंग बनाया और एक व्यक्ति की हत्या करने का प्लान तैयार किया ताकि वे हत्या का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकें. तीनों सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के सर्कल में फेमस होना चाहते थे.


एक ने पकड़ा, दूसरे ने डंडे से किया वार फिर तीसरे ने मारा चाकू


पुलिस के मुताबिक तीनों बुधवार दोपहर करीब 2 बजे शख्स की तलाश में जहांगीरपुरी के के ब्लॉक पहुंचे, जहां शिबू को पार्क में बैठे देखा. इसके बाद तीनों ने कुछ फेंक कर युवक को उकसाया और जब उसने इसका विरोध किया तो पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान एक आरोपी इस पूरी घटना का वीडियो बनाने लगा. फिर जैसे ही एक लड़के ने युवक को पीछे से पकड़ लिया तो दूसरे ने उसे डंडे से पीटा और तीसरे युवक ने चाकू मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए.


एक आरोपी हाल ही में निकला था जेल से


पुलिस ने बताया कि जिस चाकू और डंडे से इस घटना को अंजाम दिया गया, उसे बरमाद कर लिया गया है. साथ ही उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है, जिसमें पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी स्कूल छोड़ने वाले थे. उन्होंने एक साल पहले गैंग बनाया था. उनमें से एक को पहले एक आपराधिक मामले में पकड़ा गया था और हाल ही में रिहा हुआ था. पुलिस ने उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से कई अन्य वीडियो भी बरामद किए हैं.


ये भी पढ़ें-


Delhi Curfew: दिल्ली में न वीकेंड कर्फ्यू हटेगा, न वापस होगा ऑड-ईवन, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल का NO


Delhi Precautionary Dose: दिल्ली में इस हफ्ते प्रिकॉशन डोज देने की संख्या में आई गिरावट, सरकारी आंकड़ों में हुआ चौंकाने वाला खुलासा