Delhi Nihal Vihar Murder Case: उत्तर पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में बीते शनिवार की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब अचानक वहां के लोगों को ताबड़तोड़ गोलियां के चलने की आवाज सुनाई दी. यह हमला एक अफ्रीकी नागरिक पर किया गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मृतक की पहचान, संडे अरनेस मोराह (40) के रूप में हुई है.
अफ्रीकी नागरिक चंदर विहार में सुनील डेयरी के पास किराये के मकान में रहता था. वह करीब छह महीने पहले ही हौज खास से यहां शिफ्ट हुआ था.
खुद को बचाने भागा था कपड़े की दुकान के अंदर
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीसीआर कॉल से शनिवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे निहाल विहार थाने की पुलिस को चंदर विहार में गोली चलने सूचना मिली थी. इस सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्हें घायल अफ्रीकी को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाये जाने का पता चला. मौके पर पुलिस को सड़क पर और एक दुकान के अंदर खून के धब्बे मिले. जिस पर एफएसएल और क्राइम टीम को मौके पर बुला कर जांच कराई गई.
दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं के तहत सबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसी दौरान अस्पताल में इलाज के क्रम में अफ्रीकी नागरिक की मौत हो गई और फिर पुलिस ने हत्या की धारा को भी इसमें शामिल किया.
अफ्रीकी नागरिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
दिल्ली पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच से बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने का पता चला. बाइक की नंबर प्लेट भी मुड़ी हुई थी. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें से तीन गोलियां मृतक अफ्रीकी नागरिक को लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक एक कपड़े की दुकान के बाहर खड़ा था, जब बाइक सवार हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. बचने के लिए वह कपड़े की दुकान के अंदर भाग कर चला गया, लेकिन हमलावर वहां भी पहुंच गए और उसे फिर से गोली मारी. दो गोली उसके पेट में, जबकि एक उसके पैर में मारी गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
हमलावरों की तलाश में पुलिस की दबिश
थाना पुलिस के मुताबिक मृतक अफ्रीकी नागरिक यूपी में एक चीटिंग के मामले में शामिल रहा था. जिस तरह से उस पर हमला किया गया, उससे साफ पता चलता है कि हमलावरों को उसके लोकेशन की सटीक जानकारी थी और कोई बड़ा गैंग इसमें शामिल हो सकता है. इस मामले में आपसी रंजिश और लेनदेन से जुड़े विवाद की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवा दिया है.
पुलिस ने इस घटना की जानकारी अफ्रीकी एम्बेसी को दे दी है. ताकि उसके परिजनों को घटना की सूचना मिल सके. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. उसके दोस्तों से पूछताछ कर मामले की वास्तविकता का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं, हमलावरों की तलाश और मामले की जांच में जुटी स्पेशल स्टॉफ, एएटीएस, क्रॉइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है.