Delhi Triple Murder Case : दिल्ली के नेब सराय इलाके में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर (Delhi Triple Murder) का मामला सामने आया है. इस हत्याकांड में मां, बाप और बेटी की हत्या की हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया. घटना के समय बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था. जब वापस आया तो देखा कि तीनों की हत्या हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. 


दिल्ली पुलिस ने मृतकों की पहचान बाप राजेश (53), मां कोमल (47)  और बेटी कविता (23) के रूप में की है.






तीनों की चाकू से घोंपकर हत्या


दिल्ली पुलिस के मुताबिक ट्रिपल मर्डर की घटना साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके की है. हत्यारों तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतकों में शख्स, उसकी पत्नी और बेटी शामिल हैं. घटना के समय बेटा- यानी परिवार का चौथा सदस्य टहलने के लिए निकला था. पुलिस मौके पर मौजूद है.


हत्या को लेकर पड़ोसी ने क्या कहा?


साउथ दिल्ली के नेब सराय थाना इलाके में ट्रिपल मर्डर की घटना को लेकर स्थानीय निवासी ने बताया कि मृतक का बेटा सुबह-सुबह टहलने गया था. घर लौटने पर उसने देखा कि उसकी मां, पिता और बहन को चाकू घोंप दिया गया है. मुझे कुछ नहीं पता, जब लोग इकट्ठे हुए तो मैंने देखा. बाद में उसके बेटे ने आकर बताया कि ऐसा हुआ है."


घर में कैसे घुसे हत्यारे 


दिल्ली पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद से हत्यारों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है. पुलिस ने मृतकों के बेटे के अलावा पड़ोसियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि परिवार का किसी से कोई विवाद था या नहीं. 


मृतक राजेश और उनकी पत्नी की शादी की सालगिरह भी आज ही थी. पड़ोसियों के मुताबिक परिवार के लोग ज्यादा मेलजोल नहीं रखते थे. पड़ोसियों ने बताया कि घर के मेन दरवाजे में अंदर और बाहर दोनों ओर से इंटरलॉक सिस्टम लगा हुआ था. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि हत्यारे घर में कैसे घुसे.


'दर्दनाक और डराने वाला हादसा'


साउथ दिल्ली के नेब सराय के एक ही घर में तीन हत्याओं पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट कर कहा, 'ये हत्याकांड बेहद दर्दनाक और डराने वाला है. हर रोज दिल्लीवासियों की सुबह ऐसी ही डरावनी खबरों के साथ हो रही है. अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है. कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. घर के घर बर्बाद हो रहे हैं. मासूम जिंदगियां जा रही हैं. सुरक्षा की जिनकी जिम्मेदारी है वो लोग चुपचाप ये सब होते देख रहे हैं.'
 
अरविंद केजरीवाल ने सवाल पूछा है कि क्या केंद्र सरकार ऐसे ही चुप्पी साध के दिल्ली की कानून व्यवस्था को दम तोड़ते देखती रहेगी? क्या अब भी इनकी पार्टी यही कहेगी कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा नहीं है?


'केंद्र अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में फेल'


दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि आज सुबह नेब सराई में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई. दिल्ली में दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं. गोलियां चल रही रही हैं. खुलेआम ड्रग्स बिक रहे हैं. केंद्र सरकार की दिल्ली में एक ही जिम्मेदारी दिल्ली वालों को सुरक्षा देना. वो अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में पूरी तरह फेल है.


ये भी पढ़ें:  Delhi Weather: अभी से हो जाएं सावधान! IMD ने बता दी कब से पड़ेगी कंपकपाने वाली ठंड, फटाफट कर ​लीजिए ये काम