Delhi Murder Case: दिल्ली के संगम विहार के संडे बाजार रोड पर दो विरोधी गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई में एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस की अभी तक की जांच में यह पता चला है कि यह घटना शुक्रवार शाम छह बजे संगम विहार के संडे बाजार रोड पर दो प्रतिद्वंद्वी गैंग के बीच हुई हिंसक झड़प का नतीजा थी.


झड़प के दौरान एक किशोर को दूसरे गैंग के सदस्यों ने एक दर्जन से अधिक बार चाकू से गोद दिया था. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दूसरा नाबालिग घायल होने के बावजूद मौके से भागने में सफल रहा. 


डीसीपी क्राइम राकेश पावरिया ने कहा, "जांच के दौरान यह पता चला कि हत्या इस्लाम और हरि किशन के नेतृत्व वाले दो स्थानीय गैंग के बीच प्रतिद्वंद्विता का परिणाम थी." उन्होंने कहा कि पीड़ित एक स्थानीय अपराधी इस्लाम के सहयोगी थे, जो क्षेत्र में हत्या के प्रयास, डकैती और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन के कई मामलों में शामिल था. इस्लाम फिलहाल फरार है. 


इस गैंग से है नाबालिग आरोपियों का लिंक 


अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने शुक्रवार देर रात संगम विहार से पांच नाबालिगों को पकड़ा, जो कथित तौर पर हमले में शामिल थे. पावरिया ने बताया कि पकड़े गए नाबालिगों का संबंध हरि किशन नामक एक अन्य स्थानीय अपराधी गैंग से है, जो वर्तमान में हत्या के आरोप में जेल में बंद है. डीसीपी के मुताबिक गैंग इलाके में वर्चस्व की होड़ में लगे हुए हैं. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से तीन चाकू बरामद किए गए हैं और आगे की जांच जारी है. 


आठ बदमाशों ने इरफान पर बोला था हमला 


हत्या के इस मामले में मृतक किशोर की पहचान इरफान (16) जबकि घायल नाबालिग लड़के की पहचान अल्फेज (16) के रूप में हुई है. ये दोनों संगम विहार इलाके के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया था कि करीब आठ बदमाशों ने इरफान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया था. वे तब तक चाकू से उस पर वार करते रहे, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया.


पहले चुनाव से अब तक तीन बार AAP ने दिल्ली में बनाई सरकार, जानिए कैसा रहा कार्यकाल?