Delhi News: दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में बादल उर्फ डब्लू सिंह की हत्या के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने मार्च निकाला. इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालों ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की. उन्होंने दिल्ली सरकार से पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि और किसी एक सदस्य को नौकरी देने की भी अपील की. डब्ल्यू सिंह की हत्या 30 नवंबर की देर रात रघुबीर नगर ई ब्लॉक के चौक पर कर दी गई थी. विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदूवादी संगठन घटना से काफी दुखी और गुस्से में हैं.


प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस इलाके में पहले भी दूसरे धर्म के लोगों ने हिंदू युवकों की हत्या की है. इस मामले में बादल उर्फ डब्ल्यू सिंह एक लड़की से प्यार करता था और यही प्यार करना उसकी जान का दुश्मन हो बैठा क्योंकि लड़की दूसरे धर्म की थी. उन्होंने कहा कि लड़की के भाई और मामा ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है. मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी बादल उर्फ डब्लू सिंह के घर पहुंचे और पिता से मुलाकात की. पिता घटना की वजह और पुलिस प्रशासन से मांग के सवाल पर बताते हैं, "मेरा बेटा 30 तारीख की रात घर से बाहर निकला था और एक गली से जा रहा था.


तभी रास्ते में उस पर चाकू से हमला कर दिया गया. हमलावर पहले डब्लू के दोस्त रह चुके थे. लगभग 5-6 महीने पहले मेरी जानकारी में आया कि डब्लू की एक लड़की से गहरी दोस्ती थी और दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की का मामा और भाई विरोध में थे क्योंकि लड़की दूसरे धर्म की है. उन लोगों ने डब्ल्यू से कहा कि तुम मुसलमान बन जाओ तो हम अपनी भांजी की शादी तुमसे करवा देंगे. लेकिन डब्लू ने इंकार कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने अपनी भांजी को गांव भिजवा दिया. मेरा बेटा भी अपने काम धंधे में लग गया था."


उन्होंने आरोप लगाया कि 30 तारीख को इन लोगों ने बेटे की चाकू से वार कर हत्या कर दी. बेटे ने अस्पताल में पुलिस को सभी आरोपियों के नाम भी बताए थे. पुलिस ने अभी सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. मेरी यही मांग है कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. डीसीपी उर्वीजा गोयल का कहना है कि इस मामले में अभी तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जहां तक बात रही कम्यूनल एंगल की तो ऐसा नहीं है. आरोपी लड़के की मां ने एक हिंदू व्यक्ति के साथ शादी की हुई है, यानी आरोपी का सौतेला पिता हिंदू है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. 


Omicron Variant: 'COVID 19 टीकों की ‘बूस्टर’ डोज देने पर हो विचार', INSACOG ने सरकार से कहा


Farmers Protest: क्या बनेगी बाकी मांगों पर बात? Haryana CM Manohar Lal Khattar से मिलने पहुंचे किसान नेता