Delhi News: एक दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला की द्वारका जिले के मटियाला गांव इलाके उनके कार्यालय में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनकी हत्या की सूचना फैलते ही इलाके सहित दिल्ली में घटना को लेकर सनसनी फैल गई. वहीं, इस मामले को लेकर द्वारका जिले के डीसीपी ने निष्पक्ष जांच का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से जुड़ी जानकारी प्राप्त होने पर अपडेट किया जाएगा.
अब सुरेंद्र मटियाला की हत्या से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में हमलावर बेखौफ उनकी हत्या कर बाइक से फरार होते देखे जा रहे हैं. इसके अलावा बदमाश बेहद भीड़भाड़ क्षेत्र से तेजी से बाइक से गुजरते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को बदमाशों के लोकेशन संबंधित अन्य जानकारी को प्राप्त करने में मदद मिलेगी जिसके माध्यम से इस घटना से जुड़े सभी तारों को जल्द से जल्द सुलझाया जा सकेगा.
क्यों हुई बीजेपी नेता की हत्या
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी नेता की हत्या के बाद इलाके में कई सवाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं कि आखिर में सुरेंद्र मटियाला की हत्या किन कारणों से हुई. वैसे इसको लेकर लोगों द्वारा पुरानी रंजिश और निजी मामलों के भी कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन द्वारका जिले के डीसीपी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पुलिस सभी एंगल से सुरेंद्र मटियाला के हत्या की जांच कर रही है. जैसे ही घटना से जुड़ा कोई भी जानकारी सामने आएगा, तुरंत उसे अपडेट किया जाएगा. अब देखना होगा कि आखिर कौन सी वजह थी जिसको लेकर बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई .