Delhi Crime News: दिल्ली के पीतमपुरा स्थित वर्धमान मॉल में 10 फरवरी 2024 रात बर्थडे पार्टी के दौरान रेस्तरां बार के कर्मचारियों ने मामूली बात पर 23 वर्षीय जतिन की हत्या कर दी थी। मंगोलपुरी थाना पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी एक माह आठ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में जतिन के घायल दोस्तों वरद और प्रशांत के बयान पर हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था.
थाना पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक जतिन बैंक में काम करता था. वह बुध विहार, दिल्ली का रहने वाला था. 20 फरवरी की रात वह अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वर्धमान मॉल स्थित "यारां दा अड्डा" रेस्तरां बार मे गया था. जहां काम करने वालों के साथ उनकी कहासुनी, झगड़े में बदल गई। हिंसक मारपीट की इस घटना में जतिन की जान चली गई.
इस मामले का मुख्य आरोपी रेस्तरां बार में बाउंसर के रूप में काम करने वाला आरोपी अमन था. वो घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी तलाश थी. लोकल पुलिस को जब इस वांटेड आरोपी का कुछ भी पता नहीं चला तो उसे पकड़ने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच के एनआर 1 की टीम को दी गई.
मुख्य आरोपी को ऐसे दबोचा
डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच एनआर1 के इंस्पेक्टर संजय कौशिक की टीम ने इस केस पर काम शुरू किया और आरोपी के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. टीम को मुख्य आरोपी अमन के मूवमेंट की सूचना मिली. सूत्रों ने बताया कि वह अपने किसी जानकार से मिलने के लिए बुध विहार के जय माता स्टोर के पास आने वाला है. एसीपी विवेक त्यागी, इंस्पेक्टर संजय कौशिक की देखरेख में एसआई नरेंद्र सिंह, एएसआई विजेंदर, रमेश और हेड कॉन्स्टेबल संजीव की छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने बुध विहार के बिग बॉस कलेक्शन के पास छापेमारी कर अमन को दबोच लिया.
बार गर्ल बनी विवाद की वजह
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद आरोपी ने बताया कि 20 फरवरी की रात 11 बजकर 30 मिनट पर जतिन अपने दोस्तों के साथ आया था. जहां केक काटने के बाद बार में जतिन और एक बार गर्ल के बीच कुछ कहासुनी हुई थी, जो हाथापाई में बदल गई. इस पर बार के मालिक किशोर कुमार के साथ बार में काम करने वाले दिलीप, विशाल, शोएब, ज्ञान, कैफ और अली के साथ मिलकर उसने जतिन और उसके दोस्तों पर लोहे की रॉड, छड़ी और चाकू से हमला कर दिया. चाकू और लोहे की रॉड को उंसके पेट मे घोंप दिया. इस दौरान फायरिंग भी की गई, जिसमें जतिन बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
'केजरीवाल के लिए दुआ कीजिए', पत्नी सुनीता केजरीवाल की भावुक अपील, जारी किया नंबर