Delhi Murder: दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की हत्या कर दी क्योंकि उसने उसे और शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. आरोपी ने अपने दोस्त के सिर पर ईंट से हमला किया और उसकी जेब से रुपये लेकर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


दोनों बैठकर साथ में शराब पी रहे थे


दिल्ली पुलिस ने अंकित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. अंकित अपने दोस्त निराला के सिर पर ईंट से हमला कर फरार हो गया था. पीड़ित निराला की अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दोनों बैठकर साथ में शराब पी रहे थे. आरोपी अंकित को और शराब पीनी थी और शराब खरीदने के लिए जब उसने अपने दोस्त निराला से पैसे मांगे तो उसने देने से इनकार कर दिया. इसी बात पर गुस्से में आकर उसने निराला के सिर पर ईंट मार दी और जेब में रखे 400 रुपये लेकर फरार हो गया.


150 सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगालने के बाद गिरफ्तार आरोपी


दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक निराला मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने उसकी लाश मिलने के बाद आसपास के इलाकों में करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. तब आरोपी के बारे में सुराग हाथ लगा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकित बचने के लिए डी एडिक्शन सेंटर में भर्ती हो गया था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है.


आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं मुकदमे


दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकित आपराधिक प्रवृत्ति का शख्स है. उसके ऊपर पहले भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. वहीं मृतक एक बेकरी की दुकान में काम करता था. लेकिन महज 400 रुपये को लेकर एक दोस्त की हत्या ने दोस्ती को ही शर्मसार कर दिया है.


इसे भी पढ़ें: 'केजरीवाल भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकता', बीजेपी पर भड़के दिल्ली के पूर्व सीएम, कहा-अब चुनाव में...