Delhi Murder: 1500 रुपये का कर्ज न चुकाने वाले शख्स की दोस्त ने गला रेतकर की हत्या, पकड़े जाने पर आरोपी ने कबूला गुनाह
Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक घटना की जांच के दौरान उसी क्षेत्र के संजय नामक व्यक्ति पर शक गया, जिसे पकड़ लिया गया. आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके से दोस्ती के रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला सामने आया है. मामला यह है कि 1,500 रुपये का कर्ज नहीं चुका पाने पर 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मंगलवार को उसके दोस्त ने ही कथित तौर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी ने शराब पीने के दौरान दोस्त की गला रेतकर हत्या की. कथित हत्यारोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान संजय के रूप में हुई है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'वसंत विहार थाने को इस घटना के बारे में सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर सूचना मिली थी. फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की गला रेतकर हत्या कर दी गई है.' उन्होंने बताया कि अश्विनी का शरीर खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसका गला किसी नुकीली चीज से रेता गया था.
हत्या की धारा में केस दर्ज
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना की सूचना मिलते ही अपराध जांच दस्ते और फॉरेंसिक विज्ञान दस्ते को मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उसी क्षेत्र के संजय नामक व्यक्ति पर शक गया, जिसे पकड़ लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
इसलिए की दोस्त की हत्या
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा, 'पूछताछ के दौरान, संजय ने हत्या करने की बात कबूल कर ली. मृतक की पहचान अश्विनी के रूप में हुई है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि अश्विनी और उसने पार्किंग में शराब पी थी. रात लगभग 1 बजकर 30 बजे उसने अश्विनी से अपने 1,500 रुपये मांगे थे. पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने बोतल तोड़कर उसका गला रेत दिया. बाद में उसने अश्विनी का मोबाइल फोन कूड़ेदान के पास छिपा दिया और घर लौट आया.'
Delhi News: आतिशी का दावा- 'ईडी रेड, सिर्फ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कुचलने की साजिश'