Delhi Murder: डांस को लेकर हुई कहासुनी, नाराज शख्स ने तीन को चाकुओं से गोदा, एक की मौत
Delhi Murder News: दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी नितेश उर्फ मोगी ने हत्या का गुनाह स्वीकार करते हुए बताया कि 15 सितंबर को डीजे फ्लोर पर डांस को लेकर बीच कहासुनी हुई थी, जिसको लेकर वह काफी नाराज था.
Delhi Murder Case: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में महज डांस को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि एक शख्स ने तीन लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
थाना पुलिस ने मृतक की पहचान मंगल (32) के रूप में की है. वह मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला था. इस मामले में पुलिस ने वारदात के महज छह घंटो के भीतर ही हत्या और हत्या के प्रयास के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने दोनों हत्यारों की पहचान नितेश उर्फ मोगी और अभिषेक उर्फ लाडला उर्फ अभी के तौर पर की है. दोनों आरोपी भी मंगोलपुरी का ही रहने वाला है.
क्या है पूरा मामला?
डीसीपी जिमी चिरम के मुताबिक 17 और 18 सितंबर की दरम्यानी रात मंगोलपुरी थाना पुलिस को पीसीआर कॉल से तीन लोगों को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम मंगोलपुरी के वाल्मीकि मंदिर के पास मौके पर पहुंची.
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को सभी घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाये जाने की सूचना मिली. इस पर तुरंत ही पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस को घायल कुणाल और नीरज को इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर करने की सूचना मिली. जबकि इलाज के दौरान एक घायल मंगल को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया.
घायल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
थाना पुलिस को घायल नीरज ने बताया कि उसे और उसके भाई कुणाल के अलावा चाचा मंगल को दो लोगों नितेश उर्फ मोगी और अभिषेक उर्फ लाडला ने चाकू मारा था. पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
Mukesh Ahlawat: आतिशी सरकार में मंत्री बनने जा रहे मुकेश अहलावत कौन हैं? जानें डिटेल